मध्य प्रदेश अल्पसंख्यक विकास कमेटी ने कलेक्टर सिंगरौली को सौंपा ज्ञापन




पिछड़ा वर्ग के मुस्लिम समुदाय को छोड़कर सामान्य वर्ग के मुस्लिम उम्मीदवारों को जारी करें ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र: उसैद हसन सिद्दीकी

काल चिंतन कार्यालय

वैढ़न,सिंगरौली। पिछड़ा वर्ग के मुस्लिम समुदाय को छोड़ कर शेख,सैयद, मुगल,पठान आदि के सामान्य वर्ग मुस्लिम उम्मीदवारों को ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र जारी करने के संबंध में कलेक्टर सिंगरौली को ज्ञापन सौंपा ,अपने ज्ञापन में उल्लेख किया है कि मध्य प्रदेश सरकार ने सामान्य वर्ग के आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों (ईडब्ल्यूएस) को नौकरियों और शिक्षा आदि में 10 प्रतिशत आरक्षण प्रदान करने के आदेश जारी किए थे। अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और सामाजिक रूप से आरक्षण की मौजूदा योजना के तहत कवर नहीं किए गए व्यक्ति शैक्षणिक रूप से पिछड़े वर्ग, और जिनके परिवार की सकल वार्षिक आय 8 लाख से कम है, को आरक्षण के लाभ के लिए ईडब्ल्यूएस के रूप में पहचाना जाना है,

लेकिन सिंगरौली जिले के तहसीलों में शेख, सैयद, मुगल ,पठान आदि के सामान्यवर्ग मुस्लिम उम्मीदवारों को ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र जारी करने में हीला हवाला किया जा रहा हैं।श्री सिद्दीकी ने कलेक्टर सिंगरौली से अनुरोध किया है कि बिना किसी भेदभाव के सिंगरौली जिले के समस्त तहसीलों में शेख, सैयद, मुगल,पठान आदि के मुस्लिम उम्मीदवारों के सामान्य वर्ग को ईडब्ल्यूएस के प्रमाण पत्र जारी करने की दिशा निर्देश देने का कृपा करें।