कटिहार सदर अस्पताल में जन्मा चार हाथ-चार पैर वाला बच्चा



नई दिल्ली। कटिहार में सोमवार को सदर अस्पताल के प्रसव वार्ड में एक प्रसूता ने अद्भुत बच्चे को जन्म दिया। नवजात लड़के के शरीर में चार हाथ और 4 पैर हैं। जिसे देखकर लोग तरह-तरह की चर्चा कर रहे हैं। बताया जाता है कि हमला गंज की एक प्रसूता प्रसव कराने के लिए सदर अस्पताल पहुंची थी। काफी मशक्कत के बाद सिजेरियन ऑपरेशन कर प्रसव कराया गया। प्रसव के बाद नवजात को देखकर सभी लोग हतप्रभ रह गए। डॉक्टर की मानें तो गर्भ के अंदर पल रहे जुड़वा बच्चे का समुचित रूप से विकास नहीं होने के कारण इस तरह के नवजात का जन्म हो हुआ है। एक बच्चे का पूर्ण विकास हुआ जबकि दूसरे बच्चे का पूर्ण विकास नहीं होने की वजह से उसके हाथ और पैर पहले बच्चे के शरीर में ही विकसित हो गए। प्रसव के कई काफी देर बाद तक बच्चा स्वस्थ रहा। अद्भुत बच्चे के जन्म होने की सूचना पर अस्पताल परिसर के अलावा प्रसव वार्ड में मौजूद लोग बच्चे को देखने के लिए पहुंचे और तरह-तरह की चर्चा करने लगे। कुछ लोगों का कहना है कि यह बच्चा भगवना का अवतार है। अस्पताल में सब उसकी एक झलक पाने को आतुर दिखे।