शर्दी में ठिठुरते गरीबों ने कंबल पाकर ली राहत की सांस



जनकल्याण सेवा समिति ने वितरित किये जरूरतमंदों में कंबल

काल चिंतन कार्यालय

वैढ़न,सिंगरौली।  सिंगरौली जिले में इस समय भीषण ठण्ड पड़ रही है। ठण्ड के साथ बरसात ने गरीब वर्ग को काफी परेशानी में डाल दिया है। मौसम साफ होने पर तो अलाव आदि का सहारा इन्हें मिल जाता है परन्तु रविवार को दिनभर हुयी बूंदाबादी के कारण गरीब वर्ग की मुश्किलें और बढ़ा दी हैं। एक तरफ भीषण ठण्डी ऊपर से उससे निपटने के कोई इंतजाम नहीं ऐसे में सामाजिक संगठन जनकल्याण सेवा समिति ने गरीबों की चिंता करते हुये जरूरतमंदों तक पहुंचकर उन्हें कम्बल देने का काम किया। भीषण ठण्ड में कंबल पाकर गरीब वर्ग के लोगों के चेहरों पर खुशी की लहर छा गयी। इसदौरान समिति द्वारा लगभग दर्जन भर कम्बलों का वितरण किया गया। समिति के अध्यक्ष फरदीन खान ने कहा कि  समिति सीमित संसाधनों में जरूरतमंदों तक सुविधाएं मुहैया कराने के लिए प्रयासरत है। जिसके पास संसाधन है उसके लिए ठण्डी कोई बड़ी समस्या नहीं है परन्तु जिनके पास ठण्ड से निपटने के लिए कुछ भी नहीं उनके लिए यह ठण्डी जानलेवा साबित हो रही है। ऐसे में समिति ने निर्णय लिया है कि जितना हो सके सामूहिक प्रयास से जरूरतमंदों तक पहुंचकर उन्हें राहत प्रदान की जायेगी। रविवार को समिति द्वारा लगभग एक दर्जन जरूरतमंदों को कंबल का वितरण किय गया। समिति द्वारा यह कार्य लगातार जारी रहेगा। कम्बल वितरण में फरदीन खान, मुर्तजा खान, आशीष शुक्ला, योक्सी सहित तमाम सदस्य मौजूद रहे।