विस्थापन नीति के तहत विस्थापितो को हर सुविधा मुहैया कराई जायेगी:कलेक्टर



विस्थापित आवंटित प्लाट मे आवास निर्माण प्रारंभ करे: राजीव रंजन मीना

काल चिंतन कार्यालय

वैढ़न,सिंगरौली। कलेक्टर राजीव रंजन मीना के अध्यक्षता एवं पुलिस अधीक्षक बीरेन्द सिंह के उपस्थिति में एपीएमडीसी के विस्थापितो के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक आयोजित हुई। बैठक में उपस्थित विस्थापितो को संबोधित करते हुये कलेक्टर ने कहा कि विस्थापित हो रहे मूल निवासियो को विस्थापन नीति के तहत हर सुविधा मुहैया कराई जायेगी। आप सब के लिए संबंधित कम्पनी के द्वारा जो आसीय कालोनी हेतु जगह निर्धारित की गई है अपने प्लाटो मे आवास निर्माण का कार्य प्रारंभ करे।आप के साथ किसी भी प्रकार की विस्थापन के संबंध में कोई कठिनाई नही आने दी जायेगी। उन्होने कहा कि आप सब की जो मागे है उसके निराकरण हेतु नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी। उपस्थित विस्थापितो के भी सुझाव लिए गये। उन्होने बैठक मे उपस्थित संबंधित कम्पनी के अधिकारी को आवश्यक निर्देश दिये।बैठक के दौरान अपर कलेक्टर डीपी बर्मन, संयुक्त कलेक्टर विकास सिंह सहित संबंधित कम्पनी के अधिकारी उपस्थित रहे।