मोबाइल नेटवर्क उपलब्ध कराने हेतु केन्द्रीय मंत्री को दिया ज्ञापन



काल चिंतन संवाददाता

चोपन,सोनभद्र। आज प्रात: जनपद के सर्किट हाउस में जनपद दौरे पर आये केन्द्रीय मंत्री भारत सरकार श्री हरदीप सिंह पुरी जी के साथ कार्यकर्ता परिचय व जिला समीक्षा के दौरान जुगैल जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि श्री संजीव तिवारी जी ने जिला अध्यक्ष श्री अजीत चौबे जी के नेतृत्व तथा राज्य सभा सांसद श्री रामसकल जी ,समाज कल्याण राज्य मंत्री माननीय संजीव गौण जी,  सदर विधायक माननीय श्री भूपेश चौबे जी, के उपस्थिति में जुगैल जिला पंचायत के टापू ,खरहरा ,जुगैल व भरहरी के लगभग 70 हजार ग्रामीण वनवासीयो को आजादी के 75 वर्ष बाद  मोबाइल नेटवर्क उपलब्ध कराकर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के डिजिटल इण्डिया अभियान को गति देने हेतु पत्र दिया । पत्र के माध्यम से श्री संजीव तिवारी जी ने बताया कि उपर्युक्त गांवों में मोबाइल नेटवर्क नहीं होने से सबसे बड़ी समस्या गर्भवती महिलाओं व सभी मरीजों तक एम्बुलेंस का नहीं पहुँच पाना, किसी घटना या अपराध के समय पुलिस का  नही पहुँच पाना इसके अतिरिक्त राशन वितरण, व अन्य सरकार की योजनाएं बुरी तरह प्रभावित है । केन्द्रीय शहरी आवास विकास व पेट्रोलियम मंत्री श्री हरदीप सिंह पुरी जी ने गंभीरता से समस्या का समाधान अति शीघ्र होने का भरोसा दिया । कार्यक्रम में जिला पदाधिकारी व वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।