अखिल भारतीय ब्राह्मण एकता परिषद युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव बने आनन्द




काल चिंतन कार्यालय

वैढ़न,सिंगरौली। अखिल भारतीय ब्राह्मण एकता परिषद युवा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष रह चुके आनंद पाण्डेय के प्रति युवाओं का जुड़ाव देखते हुए युवा प्रकोष्ठ मध्यप्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष सुजीत परौहा ने उन्हें अपनी टीम में शामिल किया और श्री परौहा ने राष्ट्रीय नेतृत्व के अनुशंसा पर श्री पाण्डेय को प्रदेश महासचिव का दायित्व दिया जिस खबर को सुनकर सिंगरौली उनके समर्थको में खुशी का माहौल रहा और सोशल मीडिया पर बधाई देने का  हुजूम उमड़ पड़ा,लोग सोशल मीडिया,फोन काल और कुछ समर्थक उनके आवास पर जा कर भी बधाई दे रहें है।साथ ही एकता परिषद के जिलाध्यक्ष पंडित प्रवीण शुक्ला के अनुशंसा से और प्रदेश नेतृत्व के सहमति से अनंत चतुर्वेदी को युवा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष(संयोजक) का पदभार दिया गया।

बताया जाता है कि अनंत चतुर्वेदी की भी युवाओं में अच्छी खासी पकड है।

सिंगरौली जिले के जिलाध्यक्ष पंडित प्रवीण शुक्ला का कहना है कि हमारे जिले के एक छोटे से कार्यकाता पर जो प्रदेश नेतृत्व और राष्ट्रीय नेतृत्व ने भरोसा दिखाते हुए इतनी बड़ी जिम्मेदारी दी है। वो पूरे जिले के लिए अत्यंत ही गर्व और हर्ष का विषय है,हम संगठन को हर एक परिवार तक लेकर जायेंगे,और अब और कड़ी मेहनत के साथ कार्य करेगे।श्री शुक्ला का कहना है कि हमारा हर कार्यकर्ता पूरे जोश के  साथ समाज हित के लिए कार्य करता रहेगा,और साथ ही हमारे संगठन के कार्यकर्ता बहुत उर्जावान और परिश्रमी हैं,आने वाले समय में जिले के और कार्यकर्ताओ को प्रदेश में मौका जरूर मिलेगा। आपको बता दें कि श्री पाण्डेय जिले में लगातार तीन बार से युवा प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष का निर्वहन कर चुके हैं। इन्होंने जिले के जिलाध्यक्ष पंडित प्रवीण शुक्ला के नेतृत्व में लगातार तीन वर्षों के कार्यकाल में समाज उत्थान के लिए अत्यंत संघर्ष किया है। सिंगरौली जिले में ब्राह्मणों की एक नई पहचान दिलाने में और संगठन को गांव-गांव घर-घर तक पहुंचाने में बहुत बड़ा योगदान रहा।