जरूरी होने पर ही घर से बाहर निकलें, हर हाल में करें मास्क का उपयोग: कलेक्टर




मिश्रा पॉलीक्लीनिक द्वारा नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का किया गया आयोजन, मास्क व सेनेटाइजर का हुआ वितरण

काल चिंतन कार्यालय

वैढ़न,सिंगरौली। उत्कृष्ट विद्यालय के सामने मकर संक्रांति के उपलक्ष्य पर मिश्रा पॉली क्लिनिक के द्वारा नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। मध्य प्रदेश के साथ साथ ज़िले में बढ़ते कोरोना संक्रमण के मद्देनज़र मिश्रा पॉली क्लिनिक के संचालन डॉ डी के मिश्रा के द्वारा मकर संक्रांति के उपलक्ष्य पर उत्कृष्ट विद्यालय बैढन में कलेक्टर राजीव रंजन मीणा एवं पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र कुमार सिंह की गरिमामय उपस्थिति में आम लोगों के लिए नि:शुल्क स्वास्थ्य संबंधी जाँच एवं मास्क , सेनेटाइज वितरण कार्यक्रम का आयोन किया गया। इस कार्यक्रम के तहत आम लोगों की हर तरह की बीमारियों के स्वास्थ्य जाँच की गई एवं मकर संक्रांति के उपलक्ष्य पर मिठाई एवं मास्क सेनेटाइजर वितरण किया गया।  इस दौरान कलेक्टर श्री मीना ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि ज़िले के नागरिकों से यही अपील करते हैं कि इस समय जिस तरीक़े से कोरोना अपने पैर पसार रहा इस हिसाब से लोगों को जागरूक रहने की ज़रूरत है उन्होंने कहा कि लोग ज़रूरत पड़नेे पर ही घर से निकलें घर से निकलते समय मास्क अवश्य लगाएं और समय समय पर अपने हाथों को सेनेटाइज करते रहे और जिन्होंने कोरोना की वैक्सीन की दोनों डोज नहीं लगवाई है वह तत्काल अपने नज़दीकी टीकाकरण केंद्र में जाकर टीका अवश्य लगवाए।  क्योंकि कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से बचने का एकमात्र उपाय टीकाकरण ही है।  वहीं इस दौरान पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र कुमार सिंह ने अपने उद्बोधन में कहा कि लोग इन दिनों पूरी सजगता से अपने घरों के बाहर निकलें क्योंकि कोरोनावायरस ज़िले में पैर पसारने लगा है इसलिए लोगों से अपील है कि कोरोना गाइडलाइन का हर हाल मे पालन करें।