जियावन में हुआ विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन



एडीजे रामजीलाल ताम्रकार  ने विडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से स्थानीयजनों को कानून व विधिक सम्बन्धित दी जानकारी

काल चिंतन संवाददाता

देवसर,सिंगरौली। राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के आदेशानुसार एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सिंगरौली के तत्वाधान में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन दिनांक 11 जनवरी दिन मंगलवार को ग्राम जियावन में आयोजित किया गया।उक्त विधिक साक्षरता शिविर जिला न्यायाधीश व अध्यक्ष तहसील विधिक सेवा समिति देवसर ओम प्रकाश रजक जी के मार्गदर्शन में पैरालीगल वॉलिंटियर अनुरोध शुक्ला व अम्बरीश पाठक द्वारा किया गया।वहीं शिविर आरम्भ के दौरान एडीजे रामजीलाल ताम्रकार जी ने विडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से उपस्थित ग्रामीणजनों को विधिक सेवा सम्बन्धित,कानून सम्बन्धित एवं कोविड के प्रसार को दृष्टिगत रखते हुये उसके बचाव हेतु आवश्यक सावधानियों सहित इत्यादि जानकारी प्रदान किया।तो वहीं पैरालीगल वालंटियर द्वारा कानूनी जानकारी देते हुए नि:शुल्क विधिक सलाह सहित बाल विवाह,मोटर यान अधिनियम,विवाह पंजीयन सहित अन्य जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई।साथ ही विधिक सेवा प्राधिकरण के अंतर्गत मिलने वाली विभिन्न सुविधाओं की भी जानकारी दी गई।उपरोक्त आयोजित शिविर में मुख्य रूप से स्थानीय ग्रामीणजन उपस्थित रहे।