बाहर से आने वाले व्यक्तियों का हो चेक पोस्टों पर कोविड टेस्ट:कलेक्टर



12 जनवरी को आयोजित होने वाले कोविड-19 टीकारण महाअभियान में शत-प्रतिशत टीकाकरण कराया जाय


वैढ़न,सिंगरौली।कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर को रोकथाम हेतु जिले में कई व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराई गई है । वहीं अन्य  प्रदेशों से एवं जिलों से आने वाले व्यक्तियों की जानकारी सहित कोविड संक्रमण जॉच हेतु जिले की सीमाओं पर चेक पोस्टी स्थापित कराये गये है । कोविड संक्रमण से बचाव हेतु कलेक्टर  राजीव रंजन मीना के द्वारा समय-सीमा के बैठक के दौरान सभी उपखण्ड  अधिकारियों को इस आशय के निर्देश दिये गये कि अपने-अपने क्षेत्र के सीमाओं पर लगे चेक पोस्टों पर टीम सक्रिय करें तथा बाहर से आने वाले व्यक्तियों का टेस्टिंग किया जाय साथ ही गूगल सुरक्षा फार्म पर जानकारी भेजी जाय । उन्होने यह भी निर्देश दिया कि जब तक टेस्ट रिपोर्ट प्राप्त नही होती है संबंधित बाहर से आने वाले व्यक्ति को कोविड केयर सेंटरों में ठहरायें  साथ ही ऐसी संभावना है कि कोरोना के बढ़ते ग्राफ को मद्देनजर रखते हुए यह संभावना प्रतीत हो रही है कि जिले से बाहर कार्य करने गये कई श्रमिक वापस भी आ सकते है । पूर्व की भांति ग्राम पंचायतों एवं ब्लाक स्तरों पर भी कोविड केयर सेंटर तैयार कराये जाय । उन्होने कोविड वैक्सीनेशन की समीक्षा करते हुए निर्देश दिये कि 12 जनवरी को कोविड-19 वैक्सीनेशन महाअभियान के दौरान विद्यालयों में चल रहे 15 से 18 वर्ष के बच्चों एवं ऐसे व्यक्ति जो दूसरी डोज से वंचित है उनका शत-प्रतिशत टीकाकरण कराया जाना सुनिश्चित करें । कलेक्टोर ने धान उपार्जन एवं परिवहन की प्रगति की समीक्षा करते हुए सभी उपखण्डक अधिकारियों को इस आशय का निर्देश दिये कि बचे हुए दिनों में अन्य  प्रदेशों एवं जिलों से धान उपार्जन केन्द्रों  पर न आ सके । अपने क्षेत्रों में सघनता के साथ नियुक्त टीम सतत् निगरानी करें वहीं चेक पोस्टों  पर भी निगरानी की जाय । उन्होने  सी.एम. हेल्पालाईन, समाधान हेतु चयनित बिन्दुओ के साथ-साथ 300 दिवस के लंबित शिकायतों के निराकरण की प्रगति की जानकारी लेने के पश्चात् निर्देश दिये कि तीन दिवस के अंदर संतुष्टि पूर्वक निराकरण किया जाना सुनिश्चित करें । उन्होने मुख्यिमंत्री आवासीय भू-अधिकार योजना, आबादी सर्वे, मुख्यिमंत्री किसान कल्याण योजना, रिक्त भूमिस्वामी प्रकार, शून्य क्षेत्रफल, खसरे का शुद्धीकरण, सक्रिय मूल एवं बटांक सहित फौती नामांतरण/बंटवारा के प्रकरणों के प्रगति की जानकारी लेने के पश्चा्त निर्देश दिये किये निर्धारित समय-सीमा के अंदर पूर्ण करें । कलेक्टर श्री मीना ने नल-जल योजना एवं वनाधिकार के लंबित प्रकरणों के निराकरण समय-सीमा के अंदर करने के साथ-साथ अंकुर अभियान के तहत वृक्षारोपण के प्रगति की जानकारी लेने के पश्चात् निर्देश दिये कि समय-सीमा के अंदर पूर्ण किया जाना सुनिश्चित करें । बैठक के दौरान संयुक्त कलेक्टर विकास सिंह, बी.पी. पाण्डेय, एसडीएम ऋषि पवार, तहसीलदार कुनाल राउत, वंशराखन सिंह सहित जिले के वरिष्ठ अधिकारी व्ही.सी. के माध्यम से उपस्थित रहे ।