कुल खपत का दोगुना आया बिजली बिल, सुधरवाने के लिए चक्कर काट रहा है उपभोक्ता



काल चिंतन कार्यालय

वैढ़न,सिंगरौली । वैढ़न थाना क्षेत्र के ईदगाह हिरर्वाह गाँव निवासी राजबली शाह के मकान में किए गए बिजली कनेक्शन का बढ़ा हुआ बिजली बिल सुधारने हेतु उपभोक्ता कई महीनों से भटक रहा है जिसमें बिजली विभाग के मुख्य अभियंता ग्रामीण के पास आवेदन देते हुए विभाग की गलतियों से आए हुए बिजली बिल को सुधारने हेतु गुहार लगायी है। वहीं पीड़ित का कहना है कि 4 वर्ष पूर्व मैंने बिजली कनेक्शन कराया है जिसमें 4 वर्षों में कुल 762 यूनिट हमारे घर पर बिजली खपत की गई है लेकिन विभाग के द्वारा मुझे 1250 यूनिट का बिल भेजा गया है जिसको सुधारने के लिए मैंने कई बार दफ्तरों के चक्कर लगाए। सीएम हेल्पलाइन में कंप्लेन किया लेकिन आज दिनांक तक हमारा बिल नहीं सुधर पाया उसके बाद भी बिजली विभाग ने कहा कि जल्द से जल्द बिल जमा करो तो हमने उसका आधा पैसा जमा कर दिया लेकिन पिछले महीने फिर से ग़लत बिजली बिल भेज दिया गया पीड़ित का कहना है कि मैं दिहाड़ी मज़दूरी करता हूँ और अपने बच्चों का उसे मज़दूरी के ज़रिये पालन पोषण कर रहा हूँ ऐसे में 2 से 3 हज़ार रूपये हर महीने अगर मेरा बिजली बिल आएगा तो मैं कहाँ से भुगतान करूँगा जिसको लेकर पीड़ित ने बिजली विभाग के मुख्य अभियंता के समक्ष आवेदन देकर बढ़े हुए बिजली बिल को सुधार कराने के लिए आग्रह किया है।