प्रवेश पत्र के साथ वैक्सीनेशन का प्रमाण पत्र अनिवार्य



16 जनवरी को विद्यापीठ में लगेगा कोरोना टीकाकरण महाकैंप,बिना वैक्सीनेशन के परीक्षा फॉर्म नहीं होगा जमा


काल चिंतन संवाददाता

शक्तिनगर,सोनभद्र। कोरोना वैश्विक महामारी एक बार फिर से बहुत तेजी से पांव पसारने लगा है। कोरोना महामारी के प्रसार को रोकने के लिए ज्यादा से ज्यादा टीकाकरण अभियान को मजबूती देने हेतु महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ कुलपति प्रोफेसर आनंद कुमार त्यागी के आदेश अनुसार प्रथम सेमेस्टर के छात्र छात्राओं को वीना वैक्सीनेशन प्रमाण पत्र के परीक्षा फार्म जमा करने की मनाही होगी और परीक्षा देने जाते समय प्रवेश पत्र के साथ वैक्सीनेशन प्रमाण पत्र रखना अनिवार्य होगा।महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ एनटीपीसी परिसर कार्यकारी निदेशक चंद्रशेखर सिंह ने बताया कि 16 जनवरी को विश्वविद्यालय परिसर में टीकाकरण महा कैंप का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें सभी छात्र छात्राएं वैक्सीनेशन करा सकते हैं। 18 जनवरी से 28 जनवरी तक दो पारियों में आयोजित परीक्षा में सम्मिलित होने वाले परीक्षार्थियों के लिए वैक्सीनेशन प्रमाण पत्र व फेस मास्क अनिवार्य है। विद्यापीठ जनसंपर्क समन्वयक डॉ मानिक चंद पांडे ने बताया कि सभी छात्र छात्राओं को सत प्रतिशत वैक्सीनेशन का लाभ पहुंचाने हेतु 16 जनवरी को विश्वविद्यालय परिसर में ही कैंप का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें सभी छात्र अपना आधार कार्ड के साथ उपस्थित होकर सुविधा का लाभ ले सकते हैं।