विधानसभा चुनाव में लॉ एंड ऑर्डर बनाए रखने हेतु अर्धसैनिक बल के साथ शक्तिनगर पुलिस ने किया फ्लैग मार्च




काल चिंतन संवाददाता

शक्तिनगर,सोनभद्र। विधानसभा चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराने व आमजन के मन में कानून व्यवस्था का अहसास कराने के लिए एरिया डोमिनेशन के तहत बुधवार को पुलिस व अर्द्धसैनिक बल के जवानों ने शक्तिनगर थाना क्षेत्र के प्रमुख बाजार एवं गांवों में फ्लैग मार्च किया। फ्लैग मार्च का नेतृत्व स्थानीय थाना प्रभारी निरीक्षक मिथिलेश कुमार मिश्र व केंद्रीय रिजर्व बल सी-112 कंपनी असिस्टेंट कमांडेंट धनंजय यादव ने किया और अपराधिक छवि के चिन्हित व्यक्तियों को विशेष हिदायत दिया। प्रभारी निरीक्षक मिथिलेश कुमार मिश्रा ने मतदाताओं से अपील किया कि लोकतंत्र के महापर्व में निर्भीक होकर भाग ले, सभी बूथों पर पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था रहेगी।

शुक्रवार को जब शक्तिनगर थाने से शुरू हुए अर्धसैनिक बलों के फ्लैग मार्च देखकर पहले तो लोग अनहोनी की आशंका से सहम गए लेकिन जब उन्हें पता चला चुनाव को देखते हुए फ्लैग मार्च किया जा रहा है तो लोगों ने राहत की सांस ली। अर्धसैनिक बल के साथ शक्तिनगर पुलिस ने चिल्काडाँड़ बस्ती सहित निमियाडाँड़, बस स्टैंड बाजार, कोटा बस्ती, खड़िया बाजार, कोहरौल, बीना आदि क्षेत्रों में फ्लैग मार्च किया।एरिया डोमिनेशन फ्लैग मार्च में विशेष रुप से एसएसआई राजेश यादव, एसआई राजेश मौर्या, सीआरपीएफ इंस्पेक्टर अशोक मीणा सहित सभी पुलिसकर्मी और अर्धसैनिक बल के जवान उपस्थित रहे।