अमलोरी कोयला खदान में लगी आग डीजल टैंकर जलकर हुआ खाक
वैढ़न,सिंगरौली। एनसीएल अमलोरी परियोजना के खदान में प्रबंधन की लापरवाही फिर से सामने आई है। मिली जानकारी के अनुसार अमलोरी परियोजना के खदान में कार्य के दौरान डीजल टैंकर में लगी बैटरी के शार्ट सर्किट होने से आग लग गई, जिससे डीजल टैंकर जलकर खाक हो गया।वही चालक किसी तरह अपना जान बचा भाग खड़ा हुआ। जानकारी के लिये बता दें की हमेशा की तरह सुबह ड्यूटी के दौरान ड्राइवर लाइटव्हीकल से डीजल टैंकर को उठाया जिसका नम्बर एमपी 66 जी 1225 हैं जिसको लेकर खदानों में चल रही भारी भरकम मशीनों को डीजल आपूर्ति करने के हेतु खदान पहुँचा, जहाँ खदान पहुँचते ही देखा कि टैंकर से धुआं निकल रहा है, ड्राइवर ने तत्काल टैंकर खड़ा कर नीचे उतरा की देखते ही देखते टैंकर आग की लपटों से धधकने लगा। जिसकी सूचना संबंधित अधिकारियों को दी गई लेकिन जबतक अधिकारी व दमकल मशीन खदान तक पहुँचते की डीजल टैंकर जलकर खाक हो चुका था। उक्त घटना से एनसीएल को लाखों का नुकसान हुआ है। बतादे कि खदान की यह कोई पहली घटना नही इसके पहले भी कई बड़े बड़े हादसे खदानो में घट चुकी हैं। इतना ही नही वल्कि जयंत परियोजना को ले लिया जाय तो एक ही महीने के अंदर खदानों में यह दूसरी घटना होगी। फिर भी जिम्मेदार अपने हरकत से बाज नही आ रहे, उक्त घटना संबंधित अधिकारी की घोर लापरवाही को उजागर करता है। वही एनसीएल प्रबंधन है कि भी हाथ पर हाथ धरे बैठा हुआ है।