कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने लगवाया वैक्सीेन की प्रिकॉशन डोज





वैढ़न,सिंगरौली। हेल्थ वर्कर, फ्रंटलाईन वर्कर और 60 प्लस या इससे ज्या्दा उम्र के ऐसे लोग हो जिन्हे यह डोज लेने के लिए चिकित्सीनय सलाह दी गई हो जिले में वैक्सीन की प्रिकॉशन डोज आज से फ्रंटलाईन वर्करों को लगाई जा रही है । इस कड़ी में आज कलेक्टर राजीव रंजन मीना एवं पुलिस अधीक्षक वीरेन्द्र  कुमार सिंह संयुक्त रूप से डी.डी.आर.सी. केन्द्र पहॅुचकर कोविड-19 वैक्सीलन की प्रिकॉशन डोज लगवाये । वही कलेक्टर श्री मीना के द्वारा जिले में कार्यरत हेल्थी वर्कर, फ्रंटलाईन वर्कर, चिकित्सायलय, राजस्वी, नगर निगम कार्यालयों के प्रमुख अधिकारियों को भी इस आशय के निर्देश दिये गये है कि अपने अधीनस्थह कार्यरत अधिकारी/कर्मचारी जिनका कोविड-19 का दूसरा डोज लगे 39 सप्ताह हो गया है,को प्रिकॉशन डोज लगवाया जाना सुनिश्चित करें ।