खस्ताहाल सड़क को लेकर ट्रांसपोर्टरों का अनोखा विरोध प्रदर्शन




सड़क जाम कर किया खिचड़ी भोज का आयोजन

काल चिंतन कार्यालय

वैढ़न,सिंगरौली। शनिवार को मकर संक्रांति के उपलक्ष पर मोरवा में कोल ट्रांसपोर्टरों ने सड़क के मुद्दे को लेकर अपना अनोखा विरोध प्रदर्शन कर प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराया। संयुक्त ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के बैनर तले कोल ट्रांसपोर्टरों ने शुक्ला मोड़ पर घंटों तक सार्वजनिक खिचड़ी भोज का आयोजन किया। इस दौरान उन्होंने कई घंटों तक कोयला वाहन पूरी तरह से ठप रखा इस खिचड़ी भोज में कोयला उद्योग से जुड़े ट्रांसपोर्टर, ट्रक चालक, खलासी समेत क्षेत्र के आम जनमानस एवं राहगीरों ने भी सार्वजनिक खिचड़ी का लुफ्त उठाया  इस दौरान कई घंटों तक जाम की स्थिति निर्मित रही जिसमें यात्री वाहन समेत अन्य वाहन भी फंसे दिखे।ज़िले में एन एच समेत सिंगरौली गोरबी एवं सिंगरौली जयंत मार्ग के खस्ताहाल के कारण हर आम और खास जनमानस को मुश्किलों से दो-चार होना पड़ता है। इस खिचड़ी भोज आयोजन में सिंगरौली ट्रक एसोसिएशन और कांग्रेस पार्टी के जिला परिवहन प्रकोष्ठ राजेश सिंह ने बताया कि कोल ट्रांसपोर्टरों का मानना है कि जिला प्रशासन खस्ताहाल सड़कों पर ध्यान न देकर सिर्फ कोल ट्रांसपोर्टरस पर दबाव बनाते है। हमेशा खस्ताहाल सड़क मार्ग समेत क्षेत्र में हो रहे प्रदूषण और दुर्घटनाओं के लिए भी कोल वाहनों को ही जिम्मेदार बनाया जाता है। जिससे अब इस उद्योग से जुड़े लोग त्रस्त हो चुके हैं।बहरहाल इस प्रकार का आयोजन कर सांकेतिक तौर पर अपना विरोध जता रहे हैं।