दो नशे के सौदागर चढ़े कोताली पुलिस के हत्थे



एक लाख कीमत का ०६ ग्राम स्मैक व ५० प्रतिबंधित कफ सिरप बरामद

काल चिंतन कार्यालय

वैढ़न,सिंगरौली। सिंगरौली जिले की युवा पीढ़ी को नशे के दलदल में पहुंचाने वाले दो नशे के सौदागरों को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता अर्जित की है। मुखबिर की सूचना पर कोतवाली पुलिस ने हिर्रवाह पुलिया के पास से ०६ ग्राम हेरोईन के साथ एक आरोपी को तथा गनियारी निवासी एक युवक को ५० प्रतिबंधित कफ सिरप के साथ गिरफ्तार कर आपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है। गिरफ्तार दोनों आरोपियों के ऊपर पहले से ही दस से अधिक अपराध पंजीबद्ध हैं। 

मिली जानकारी के अनुसार दिनांक 17.01.202 को पुलिस टीम को मुखबिर द्वारा सूचना मिला कि कामता प्रसाद शाह नाम का व्यक्ति हिर्रवाह पुलिया के पास हेरोईन लेकर आने वाले है तथा लाल बाबू शाह नाम का व्यक्ति अपने घर के सामने प्रतिबंधित कोडीन युक्त कफसीरप बिक्री कर रहा है। जो दो टीम अलग स्थान पर कार्यवाही की गई। जिसमे हिर्रवाह पुलिया के पास हेरोईन मे घेराबंदी कर आरोपी कामता प्रसाद शाह पिता स्व. रामचरित्र शाह उम्र 40 वर्ष गनियारी, वैढन थाना वैढन जिला सिंगरौली (म.प्र.) को पकडकर इसके कब्जे से 06 ग्राम मादक पदार्थ कीमती करीबन 90 हजार रुपये एवं गनिरायी लालबाबू शाह के घर के सामने से आरोपी लाल बाबू शाह पिता सेतलाल शाह उम्र 28 वर्ष गनियारी, वैढन थाना वैढन जिला सिंगरौली (म.प्र.) को पकडकर इसके कब्जे से कुल 50 शीशी 100 एमएल प्रतिबंधित कोडीन युक्त कफसीरप की कुल कीमती करीबन 10 हजार रुपये की जप्त कर किय गया दोनो आरोपियों को गिरफ्तार कर 8/21 एनडीपीएस एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया। दोनो आरोपियों के विरुद्ध पुलिस थाना वैढन 10 से अधिक अपराध पंजीबद्ध है।  

उक्त कार्यवाही पुलिस अधीक्षक सिंगरौली बीरेन्द्र कुमार सिंह , अति. पुलिस अधीक्षकअनिल सोनकर तथा एसडीओपी नगर पुलिस अधीक्षक देवेश पाठक के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी बैढन अरुण पाण्डेय द्वारा गठित टीम द्वारा संपन्न की गयी।  इस कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी वैढन अरुण पाण्डेय व उनकी टीम के उनि संदीप नामदेव, उनि अरुण सिंह, प्रआर पंकज सिंह, प्रवीण सिंह, अरुण पटेल, जितेन्द्र सेंगर, अभिमन्यु उपाध्याय, संजीत कोल, महेश पटेल, रामनाथ, दीपक, सैनिक हीरा की सराहनीय भूमिका रही है।