वृद्ध ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला किया समाप्त



सिंगरौली। विन्ध्यनगर थाना क्षेत्र के जयंत चौकी अंतर्गत जैतपुर गांव निवासी  शिवनारायण वैश्य पिता बन्धु राम वैश्य उम्र ६६ वर्ष ने अपने घर के अंदर गुरूवार शुक्रवार की दरम्यानी रात फांसी लगा ली जिससे वृद्ध की मौत हो गयी । शुक्रवार सुबह जब परिजनों ने वृद्ध को फांसी के फंदे पर झूलता हुआ देखा तो इसकी सूचना जयंत चौकी में दी गयी। मामले की सूचना पर पहुंची जयंत चौकी पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा तैयार कर शव को अंत्य परीक्षण कराया तथा उसे परिजनों को सौंप दिया। वृद्ध ने फांसी किन परिस्थितियों में लगायी पुलिस इसकी जांच कर रही है।