वैक्सीनेशन के साथ संपन्न हुआ वन विभाग का अनुभूति कार्यक्रम
काल चिंतन संवाददाता
चितरंगी,सिंगरौली। गुरूवार को मध्यप्रदेश इकोपर्यटन विकास बोर्ड भोपाल (वन विभाग) द्वारा अनुभूति कार्यक्रम बड़गड वन परिक्षेत्र गोरबी में वैक्सीनेशन के साथ संम्पन्न हुआ । जिसमे विद्यार्थियों को वन एवं पर्यावरण के बारे में प्रशिक्षण दिया गया जिसमें शा. हाई स्कूल कतरिहार एवं शा हाई स्कूल कपुरदेई के 60-60 छात्र/छात्राओं को प्रशिक्षित किया गया। जिसमें प्रतिभागियों को वन्य प्राणी एवं औषधीय पौधे, पर्यावरण के बारे में मास्टर ट्रेनरों के द्वारा विस्तृत रूप से बच्चो को बताया गया तथा बच्चों को वैक्सीन भी लगाई गई एवं पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र वितरण किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में आदरणीय श्री श्रवण सिंह वैस (एडवोकेट)भाजपा जिला उपाध्यक्ष ओबीसी मोर्चा सिंगरौली रहे एवं श्री सुरेश सिंह परिहार (मास्टर ट्रेनर),श्री नेपाल सिंह मास्टर ट्रेनर,श्रीमती सुमन सिंह एवं श्री रामकैलाश मिश्र डिप्टी रेंजर गोरबी,श्री दुर्योधन प्रजापति फारेस्टर दुधमनिया एवं समस्त छात्र/छात्रा और शिक्षक बंधु एवं वन स्टाप और स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी उपस्थित रहे।