मोदी की लंबी उम्र के लिए सीएम शिवराज ने कराया महामृत्युंजय मंत्र का जाप



भोपाल। पंजाब में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में हुई चूक के बाद उनकी लंबी आयु की प्रार्थना के लिए मध्यप्रदेश में भाजपा नेता मंदिरों में महामृत्युंजय मंत्र का जाप कर रहे हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भोपाल के गुफा मंदिर में जाप कर रहे हैं। यहां भोपाल के भाजपा विधायक भी मौजूद हैं। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा उज्जैन में महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग में जाप कर रहे हैं। वे ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग में भी महामृत्युंजय मंत्र का जाप करने जाएंगे।भोपाल के लाल घाटी स्थित गुफा मंदिर में पूजा और मंत्र का जाप करने पहुंचे मुख्यमंत्री शिवराज ने आरोप लगाया कि पंजाब में कांग्रेस सरकार ने प्रधानमंत्री की सुरक्षा को जानबूझ कर खतरे में डाला गया। पंजाब सरकार ने संघीय ढांचे को तार-तार कर दिया। राजनीतिक मतभेद ऐसा नहीं होना चाहिए कि प्रधानमंत्री के साथ इस तरह का व्यवहार किया जाए।

उन्होंने कहा कि पूरे मध्यप्रदेश में अलग-अलग मंदिरों में पीएम की दीर्घायु के लिए महामृत्युंजय मंत्र का जाप किया जा रहा है। हम यह प्रार्थना भी कर रहे हैं कि सोनिया गांधी व राहुल गांधी को ईश्वर को सद्बुद्धि दें कि वे ऐसी हरकत न करें। देश की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ न करें। वे देश को संकट में डालने की कोशिश न करें।नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह ने पंजाब में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में हुई चूक पर कहा कि देश के लिए यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना कांग्रेस का आपराधिक षड्यंत्र है। जिस जगह प्रधानमंत्री का काफिला रोका गया, वहां से पाकिस्तान की सीमा केवल 30 किलोमीटर दूर है।कांग्रेस ने साजिश रचकर प्रधानमंत्री की सुरक्षा में योजनाबद्ध तरीके से बाधा पहुंचाई। इस षड्यंत्र के लिए कांग्रेस पार्टी और उसकी पंजाब सरकार की सारा देश निंदा कर रहा है। इन दोनों ने प्रधानमंत्री की सुरक्षा से समझौता किया। पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी को नैतिक आधार पर तुरंत पद से इस्तीफा देना चाहिए।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लंबी उम्र के लिए आगर मालवा के मां बगलामुखी मंदिर में हवन अनुष्ठान हुआ। नलखेड़ा स्थित तांत्रिक सिद्धपीठ के रूप में प्रसिद्ध माता के इस मंदिर में हवन अनुष्ठान की विशेष मान्यता है। मान्यता है कि पांडवों ने इस स्थान पर जीत के लिए हवन किया था।