कोविड संक्रमण से बचने के लिए सभी निभाये अपनी संक्रिय जिम्मेदारी



ग्राम एवं ब्लाक स्तर पर संकट प्रबंधन समितियो की बैठक करे आयोजित:कलेक्टर

काल चिंतन कार्यालय

वैढ़न,सिंगरौली।  कलेक्टर राजीव रंजन मीना ने कहा कि कोविड संक्रमण से बचाव हेतु  सभी को अपनी संक्रिय जिम्मेदारी निभानी होगी। उन्होने कहा कि जिले के आस पास कोरोना संक्रमण के केसेसे में वृद्धि देखी जा रही साथ अपने जिले में कोरोना संक्रमण के प्रकरण चिन्हित किये गये है ऐसी स्थिति में जिले को कोरोना संक्रमण के प्रभाव से मुक्त रखन के लिए व्यापारिक वर्ग, सामाजिक संगठन तथा धर्मगुरूओ के विशेंष एवं संक्रिय सहायोग की आवश्यकता होगी। उन्होने कहा कि हम सब को लगातार सतर्क रहकर अपने एवं अपने परिवार को कोरोना वायरस संक्रमण से बचाना है। जिसके लिए यह जारूरी है कि सभी व्यक्ति सामाजिक दूरी के नियमो का पालन करे बिना मास्क के घर से बाहर न निकले, तथा भीड़ भाड़ वाली जगहो में जाने से बचे। उन्होने जिला एवं ब्लाक स्तर पर गठित आर.आरटी टीम को निर्देश दिये कि अपने अपने क्षेत्रो में संक्रिय रहकर तत्परता के साथ कोविड अनुरूप व्यवहार का पालन कराये।