सपा युवजन सभा के प्रदेशाध्यक्ष पहुंचे सिंगरौली, संगठन के पदाधिकारियों के साथ की बैठक
सिंगरौली में विस्थापितों के साथ हुआ धोखा, सड़कों का हो गया है बुरा हाल: यश भारती
वैढ़न,सिंगरौली। समाजवादी पार्टी युवजन सभा के प्रदेशाध्यक्ष यश भारतीय अल्प प्रवास पर आज सिंगरौली पहुंचे। माजन मोड़ स्थित सर्किट हाउस में पार्टी के पदाधिकारियों की साथ उन्होने बैठक कर संगठन को मजबूत करने के लिए आवश्यक निर्देश दिये। इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से चर्चा करते हुए बताया कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह जी अमरीका में जाकर बयान देते है कि मप्र की सड़कें अमरीका से अच्छी है लेकिन सीधी से सिंगरौली तक कि सड़कों का बुरा हाल है। उन्होने कहा घोषणावीर मुख्यमंत्री के बयान से जनता आपने आपको ठगा हुआ महसूस करती है।
जिले में विस्थापितों की एक बड़ी समस्या है । यहाँ विस्थापित करते समय जो वादे किए गए थे उनको पूरा नही किया जा रहा है यह दुर्भाग्यपूर्ण है । उन्होने कहा कि समाजवादी पार्टी से युवाओं को जोड़ने का काम किया जाएगा और जल्द ही बेहतर संघठन तैयार करते हुए , भाजपा की गलत नीति रीति का विरोध किया जाएगा। समाजवादी पार्टी मप्र युवजन सभा के प्रदेश अध्यक्ष यश भारतीय के साथ सीधी से वरिष्ठ सपा नेता रामप्रताप का सिंगरौली पहुँचने पर स्थानीय नेता कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया। स्वागत करने वालो में पूर्व जिला अध्यक्ष बाहदुर यादव , हरिवंशी पूर्व जिला उपाध्यक्ष, राजेश पाल पूर्व जिला अध्यक्ष युवजन सभा, पूर्व प्रवक्ता विनय यादव , उमाकांत नामदेव, पूर्व महासचिव, स्वारथ सोनी पूर्व जिला सचिव, लाल जी शाह पूर्व विधानसभा अध्यक्ष , राममिलन साकेत अनुसूचित जाति सभा पूर्व अध्यक्ष, कयूम खान अल्पसंख्यक सभा पूर्व जिला अध्यक्ष प्रमुखता से शामिल रहे ।