सामूहिक निकाह कराएगी अल्पसंख्यक विकास कमेटी: उसैद एडवोकेट
शिक्षा के क्षेत्र में हर संभव मदद करेंगे: अशरफ अली अंसारी
काल चिंतन कार्यालय
वैढ़न,सिंगरौली। मध्य प्रदेश अल्पसंख्यक विकास कमेटी के आवश्यक बैठक संपन्न हुई जिसमें समाज में हो रहे बुराइयों पर अंकुश लगाए जाने एवं समाज को शिक्षित करने हेतु व समाज के बालिग लड़कियों का सामूहिक निकाह कराने हेतु बृहद रूप से चर्चा किया गया,देवसर से आए हुए प्रतिनिधि सिंगरौली जिले के प्रभारी आबिद हुसैन अंसारी, ब्लॉक प्रभारी डॉ शमशेर अंसारी, एवं ब्लॉक अध्यक्ष महमूद अंसारी ने एकजुट होकर कहा कि समाज को शिक्षित करने के लिए हम लोग डॉ एपीजे अब्दुल कलाम इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल खोवा तहसील देवसर में खोलना चाहते हैं एवं स्कूल के संगे बुनियाद भोपाल मध्य विधायक एवं अल्पसंख्यक विकास कमेटी के संरक्षक आरिफ मसूद व मध्य प्रदेश अल्पसंख्यक विकास कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष शेख रियाजउद्दीन साहब एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि व सामाजिक कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में हो प्रस्ताव रखा गया जिसका सभी ने समर्थन किया उपस्थित रीवा संभाग अध्यक्ष अशरफ अली अंसारी जी ने कहा कि कोरोना को देखते हुए यदि जनजीवन सामान्य रहा तो निश्चित रूप से स्कूल का संगे बुनियाद विधायक आरिफ मसूद के हाथों करवाया जाएगा और आगे कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में हर संभव मदद किया जाएगा, इसी कड़ी में मध्य प्रदेश विधिक सलाहकार अधिवक्ता उसैद हसन सिद्दीकी ने कहा कि बहुत जल्द हर जिले में कमेटी के द्वारा सहयोग से सामूहिक निकाह कराया जाएगा, इसी कड़ी में उपस्थित वरिष्ठ अधिवक्ता अलाउद्दीन खान ने कहा कि समाज को जागरूक करने के लिए हम मुफ्त में विधिक सलाह देने हेतु तत्पर हैं ।