लाफ्टर थेरेपी से ज़िंदगी की हो सकती हैं तमाम समस्याएं हल
नई दिल्ली । कहा जाता है कि लाफ्टर थेरेपी से ज़िंदगी में तमाम समस्याएं हल हो सकती हैं। इसके लिए अब बाकायदा प्रेस्क्रिप्शन भी लिखा जा रहा है। ब्रिटिश कॉमेडी लेक्चरर और कॉमेडियन एंजी बेल्चर ने स्वास्थ्य विशेषज्ञों के साथ मिलकर ये नया एप्रोच विकसित किया है।किसी भी तरह के ट्रॉमा से जूझ रहे लोगों को कॉमेडी सेशन के ज़रिये ठीक करने की कोशिश की जा रही है। इससे उनके मानसिक स्वास्थ्य को जल्दी रिकवर करने में मदद मिलेगा। एंजी बेल्चर का कहना है हंसना एक अच्छी फोर्स है और ये लोगों को ज़िंदगी को असाधारण रूप से बदल सकती है। एक रिपोर्ट के मुताबिक प्रोफेशनल कॉमिक्स चेयरमैन हफ और जैक कैंपबेल मरीज़ों को ये सेशन देंगे, जो ब्रिस्टल वेलस्प्रिंग सेटलमेंट सोशयो प्रेसक्रिबिंग टीम पर उपलब्ध होगा। एंजी का कहना है कि हम कुदरती कमेडियंस हैं और बहुत से युवा लोगों को परिवार, वर्ग और रेशियल समस्याएं होती हैं। इस तरह के मेडिकल पर्चे पर लाफ्टर सेशन के लिए मरीज़ को प्रेस्क्राइब किया जाएगा, जिससे उनका आत्मविश्वास बढ़ेगा। विशेषज्ञों के मुताबिक हंसान सबसे अच्छी दवाई है। कॉमेडी के ज़रिये ज़िंदगी की कुछ सबसे बड़ी घटनाओं को भी सकारात्मक तरीके से पेश किया जाता है।इस तरह के सेशन इंसान के अंदर पॉजिटिव एप्रोच बढ़ाते हैं और उन्हें अपनी पर्सनैलिटी में और बेहतर होने की ओर अग्रसर करते हैं। अब तक हंसने को एक योग प्रैक्टिस के तौर पर देखा जाता था, लेकिन अब इसे मेडिकल प्रेस्क्रिप्शन के तौर पर लिखना इसे और भी ज्यादा ऑथेंटिक बना देता है। ज़िंदगी में अलग-अलग समस्याओं के निदान के लिए दवाएं दी जाती हैं। हर इंसान के शरीर के मुताबिक उन्हें दवाएं दी जाती हैं।