बुल्ली बाई के बाद अब सुल्ली डील केस में पहली गिरफ्तारी, ऐप बनाने वाला शख्स इंदौर से गिरफ्तार
इंदौर. बुल्ली बाई ऐप के बाद अब सुल्ली डील मामले में पुलिस ने एक्शन लेते हुए पहली गिरफ्तारी की है. पुलिस ने आरोपी को मध्यप्रदेश के इंदौर से गिरफ्तार किया है. एमपी पुलिस के अनुसार, 25 साल का आरोपी ओमकेश्वर ठाकुर ही सुल्ली डील का मास्टर माइंड है. बता दें के बीसीए के स्टूडेंट ओमकेश्वर ठाकुर ने पिछली साल जुलाई में सुल्ली डील तैयार किया था. इसमें मुस्लिम महिलाओं को टारगेट किया जा रहा था. आरोपी ने पूछताछ में खुलासा किया है कि सुल्ली डील केस में उसके अलावा दूसरे लोग भी शामिल थे. दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल के इंटेलिजेंस फ्यूजन एंड स्ट्रैटेजिक ऑपरेशंस के डीसीपी केपीएस मल्होत्रा ने बताया कि, सुल्ली डील बनाने वाला मास्टरमाइंड ओंकारेश्वर ठाकुर को पुलिस ने इंदौर से गिरफ्तार किया. यह मुस्लिम महिलाओं को ट्रोल करने के लिए ट्विटर पर बनाए गए ट्राड-ग्रुप का सदस्य था. पुलिस ने बताया कि आने वाले दिनों में इस केस में और भी गिरफ्तारी हो सकती हैं. बता दें कि बुल्ली बाई ऐप बनाने वाला मुख्य आरोपी नीरज बिश्नोई 7 दिन के लिए स्पेशल सेल की आईएफएसओ यूनिट की कस्टडी में है. पुलिस ने आरोपी से पूछताछ के आधार पर सुल्ली डील मामले में इंदौर से ओमकेश्वर ठाकुर को गिरफ्तार किया है. जानकारी के मुताबिक अब उससे भी पूछताछ की जा रही है। दिल्ली पुलिस ने लोकप्रिय प्लेटफॉर्म गिटहब पर बने सुल्ली डील मोबाइल एप्लिकेशन के संबंध में राष्ट्रीय साइबर अपराध रिपोर्टिंग पोर्टल पर प्राप्त एक शिकायत पर कार्रवाई करते हुए, साइबर क्राइम यूनिट ने बीते 7 जुलाई को आईपीसी की धारा 354 ए के तहत मामला दर्ज किया था. दरअसल इस ऐप को बनाने वाले अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स से अवैध रूप से मुस्लिम महिलाओं की तस्वीरें चुराकर उसकी नीलामी करते हैं.दिल्ली पुलिस ने बताया कि दिल्ली महिला आयोग ने 'गिटहबÓ प्लेटफॉर्म का उपयोग करके इंटरनेट पर कई लड़कियों की तस्वीरें अपलोड करने की मीडिया रिपोर्ट पर स्वत: संज्ञान लिया है. यह बताया गया है कि सैकड़ों मुस्लिम महिलाओं और लड़कियों की तस्वीरें एक अज्ञात द्वारा अपलोड की गई थीं.