मप्र के धान खरीदी केन्द्र में उप्र से धान लाकर बेचने की फिराक में पिकप को मोरवा पुलिस ने किया जप्त, दो गिरफ्तार



काल चिंतन कार्यालय

वैढ़न,सिंगरौली। मप्र के धान खरीदी केन्द्र कठास में उप्र के अनपरा से धान लेकर आये एक पिकअप को मोरवा पुलिस ने जप्त कर लिया है तथा दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। 

मिली जानकारी के अनुसार दिनांक १७ जनवरी को मोरवा थाना पुलिस को सूचना मिली की एक पिकप वाहन उप्र अनपरा से धार भर कर आया है तथा धान बिक्री केन्द्र कठास में खड़ा है जो धान की कालाबाजारी कर विक्रय करेगा जिस पर पटवारी हल्का गोरबी तीरथ प्रसाद यादव एवं पुलिस टीम मोरवा द्वारा उक्त वाहन को पकड़कर थाने लाया गया जिसमें पिकप वाहन क्रमांक यूपी ६४ एटी ०४३४ के ड्रायवर ईश्वर प्रसाद भारती पिता छोटेलाल भारती निवासी करहिया थाना अनपरा जिला सोनभद्र उप्र को थाने लाकर सख्ती से पूछताछ की गयी तो आरोपी चालक द्वारा बताया गया कि संदीप कुमार पिता रामआधार वैश्य निवासी कुलडोंगरी पोष्ट खजुरी थाना अनपरा द्वारा धान पिकप में भरवाकर बिक्री हेतु कठास लाया गया था जिस पर संदीप कुमार को थाने लाकर दोनों के खिलाफ अपराध क्रमांक २३/२०२२ धारा ४२०, ४१८ , ३४ आईपीसी कायम किया जाकर उनसे पूछताछ की जा रही है कि और कौन कौन इस अपराध में शामिल थे। मोरवा पुलिस ने कहा कि अन्य शामिल लोगों पर भी कार्यवाही की जायेगी। 

उक्त कार्यवाही  थाना प्रभारी मोरवा मनीष त्रिपाठी के निर्देशन में उप निरी. सीके सिंह, सउनि डी.एन.सिंह, प्रआर संजय सिंह, पतरंग सिंह, अर्जुन सिंह, आर. सुरेश परस्ते एवं हल्का पटवारी गोरबी तीरथ प्रसाद यादव की अहम भूमिका रही।