चितरंगी पुलिस पर गलत तरीके से केस कायम करने का पीड़ित ने लगाया आरोप, पुलिस अधीक्षक से की शिकायत
काल चिंतन कार्यालय
वैढ़न,सिंगरौली। चितरंगी थाना क्षेत्र के कसर गांव निवासी बृजेन्द्र सेन पिता बुद्धिमान सेन ने चितरंगी पुलिस पर फर्जी तरीके से अवैध शराब बेचने का मामला दर्ज करने का आरोप लगाते हुये पुलिस अधीक्षक कार्यालय में शिकायत दर्ज करायी है।
पीड़ित का कहना है कि वह बीते एक वर्ष से चितरंगी थाना में खना बनाता है परन्तु चितरंगी टीआई ने फर्जी तरीके से शराब बनाने का आरोप लगाते हुये मामला दर्ज किया है। पीड़ित का कहना है कि वह प्रतिदिन थाने में रहता है तथा वहां पर खाना बनाता है फिर वह किस समय जाकर शराब बनायेगा। पीड़ित का कहना है कि थाने का कोरम पूरा करने के लिए उसपर अपराध क्रमांक ४४२/२१ धारा ३४ छ: लीटर हाथ भट्टी देशी महुआ शराब बनाने का मामला पंजीबद्ध किया है। पीड़िता का कहना है कि इस मामले को लेकर चितरंगी पुलिस द्वारा धमकियां भी दी जाती हैं कि यदि इस मामले का जिक्र कहीं किया तो तुम्हारे ऊपर और बड़ी कार्यवाही की जायेगी। पीड़ित का कहना है कि क्षेत्र में रेत का अवैध धंधा चलता है। जिसके बारे में बताने पर भी पीड़ित को धमकियां दी जाती हैं। पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र सौंपते हुये मांग किया है कि मामले की निष्पक्ष जांच कर पीड़ित को न्याय दिलायी जाये।