वन विभाग की उदासीनता के कारण वन संपदा को पहुंचायी जा रहा है क्षति



काल चिंतन संवाददाता,

चोपन सोनभद्र। जुगैल थाना अंतर्गत जुगैल वन प्रभाग के आने वाले वन क्षेत्रों से भारी पैमाने में जंगली वन संपदा को काटकर हाल ही में चालू हुए बालू साइडेपर भारी पैमाने में पहुंचाया जा रहा है गौरतलब है कि प्रदेश सरकार द्वारा करोड़ों रुपए खर्च कर कर वृक्षारोपण अभियान चलाकर अधिक से अधिक वृक्ष लगाने की बात करती है तो वहीं दूसरी तरफ वन विभाग की उदासीनता के कारण बालू साइडों पर भारी मात्रा में हरे-भरे जंगलों को काट कर कच्ची सड़क निर्माण के लिए ओने पौने दामों में बेखौफ होकर बेचा जा रहा है वन संपदा को बेखौफ होकर ट्रैक्टरों पर लादकर से जब पूछा गया तो कहा गया कि मैं वन विभाग नहीं काश्तकारी काट रहा हूं अब प्रश्न यह है कि इतनी भारी मात्रा में कास्त की भूमि पर वन संपदा कहां से आ सकती है यह प्रश्न सोचनीय है इस बाबत जब डिविजनल फॉरेस्ट ऑफीसर ओबरा प्रखर मिश्रा से बात की गई तो उन्होंने बताया कि मामला संज्ञान में आया है जल्द ही जांच कर कार्रवाई की जाएगी।