राष्ट्रीय युवा दिवस पर म.प्र.जन अभियान परिषद सिंगरौली द्वारा जिला स्तरीय संवाद कार्यशाला का हुआ आयोजन
कोरोनाकाल में अहम भूमिका निभाने वाले पत्रकारों को किया गया सम्मानित
काल चिंतन कार्यालय
वैढ़न,सिंगरौली। म.प्र.जन अभियान परिषद जिला सिंगरौली द्वारा स्वाामी विवेकानंद जी की 158वी जयंती (राष्ट्रीय युवा दिवस) के उपलक्ष्य में जिला स्तरीय संवाद कार्यशाला का आयोजन सामुदायिक भवन बैढन में किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि वीरेंद्र गोयल भाजपा जिला अध्यक्ष, गिरिश द्विवेदी मुख्य वक्ता पूर्व संयोजक एकात्मी यात्रा एवं भाजपा प्रदेश कार्यकारणी समिति सदस्य, डॉ. अश्वनी तिवारी संचालक अमृत विदद्यापीठ एवं वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता , जयमाला शर्मा अध्यक्ष बाल कल्यान समिति, अखिलेश द्विवेदी सदस्य बालकल्याण समिति, राजेन्द्र सिंह परमार अध्यक्ष युवा मोर्चा भाजपा, विनोद चौबे भाजपा जिला मंत्री, श्रीमती विजयलक्ष्मीा शुक्ला सामाजिक कार्यकर्ता सहित तमाम समाजसेवी तथा पत्रकार उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरूआत भारत माता व स्वामी विवेकानंद जी की प्रतिमा पर पुष्प माला एवं दीपप्रज्वलित कर किया गया। इसके बाद अतिथियो का स्वागत जिला समन्व्यक राजकुमार विश्ववकर्मा द्वारा किया गया एवं आगामी कार्यो के बारे में अवगत कराया गया । कार्यक्रम में सुनील पाण्डे म्यूजिक ग्रुप द्वारा सास्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम के अंत में सामूहिक राष्ट्रगीत का गायन किया गया। कार्यक्रम का समापन एवं अभार ब्यक्त प्रभुदयाल दाहिया विकासखण्ड् समन्वकयक द्वारा किया गया। कार्यक्रम में ग्राम विकास प्रस्फुटन समितियों एवं स्वेच्छिक संगठनो के प्रतिनिधि, सीएमसीएलडीपी छात्र/ मेंटर्स उपस्थित रहे कार्यक्रम का सफल संचालन मंच संचालक बाल कल्याण समिति सदस्य डॉ. आर.डी. पाण्डेय द्वारा किया गया कार्यक्रम में उपस्थित नगर विकास प्रस्फुटन समिति अध्यक्ष गजमोचन सिंह, मेंटर्स प्रदीप जायसवाल, प्रमोद मिश्रा, रचना सोनी, पुनीत गुप्ता, राधेश्यार कुशवाहा, सुखेन्द्र द्विवेदी, शालिनि श्रीवास्त व, सियाराम जायसवाल, राधेश्यातम जायसवाल, अमरीश पाठक, प्रमोद विश्वयकर्मा, शिवप्रसाद साहु, सुरेश कुशवाहा, सामाजिक कार्यकर्ता सुरज प्रताप सिंह,मोतीचंद गुप्ता, राजनारायण सिंह सुसंस्कार डब्लपमेंट फाउंडेशन, अमर सिंह पतंजलि, मनीष सिंह योगासन स्पोर्ट्स,बृजेन्द्रक कुमार गुप्तास,रघुपति सिंह एवं अन्यस सामाजिक एवं प्रस्फुपटन/ नवांकुर संस्थारओं के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
युवा पीढ़ी को स्वामी विवेकानंद जी का अनुसरण करना चाहिए: गिरीश द्विवेदी
कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में सम्बोधित करते हुये पूर्व संयोजक एकात्मी यात्रा एवं भाजपा प्रदेश कार्यकारणी समिति सदस्य गिरिश द्विवेदी ने कहा कि स्वामी विवेकानंद जी की 158वी जयंती पर (राष्ट्रीय युवा दिवस) के उपलक्ष्य में स्वामी जी के विचारो को पढना चाहिए एवं उनके विचारो के अनुसार चलना चाहिए स्वामी विवेकानंद जी महान व्यक्ति थे जो युवाओं को प्रेरित करने के लिए सदैव प्रयासरत रहे। विवेकानंद जी भारत के महान विचारकों में से एक हैं। वेदों और पुराणों के अनुसार स्वामी विवेकानंद अपने समय में एक प्रसिद्ध वक्ता रहे हैं। वह हमेशा दूसरों की सेवा किया करते थे। उहोने कहा कि उनके जन्मदिन पर आप भी अपने परिजनों को उनके विचारों का अनुश्रवण कर सकते है।
मुझे गर्व है कि मैं ऐसे धर्म से हूं जिसने दुनिया को सहनशीलता का पाठ पढ़ाया: वीरेन्द्र गोयल
सभा को सम्बोधित करते हुये मुख्य अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष वीरेन्द्र गोयल ने कहा किस्वामी विवेकानंद जी के बारे में लोगों को उनके विचार को अपनाना चाहिए एवं उनके कार्यो के बारे में पढना चाहिए मुझे गर्व है कि मैं एक ऐसे धर्म से हूं, जिसने दुनिया को सहनशीलता और सार्वभौमिक स्वीकृति का पाठ पढ़ाया है। हम सिर्फ सार्वभौमिक सहनशीलता में ही विश्वास नहीं रखते, बल्कि हम विश्व के सभी धर्मों को सत्य के रूप में स्वीकार करते हैं। सभा को जिला मंत्री विनोद चौबे ने भी सम्बोधित किया तथा स्वामी जी के विचारों से उपस्थित लोगों को परिचित करवाया।
पत्रकार हुए सम्मानित
राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर जन अभियान समिति द्वारा जिले में कार्यरत पत्रकारों को कोरोना योद्धा के रूप में सम्मानित किया गया मुख्य अतिथि द्वारा जिसमें सभी प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकार शामिल हुए जिसमें धनराज गेहानी विकास देव पांडे,धीरेंद्र द्विवेदी, अजित शुक्ला दिनेश पाण्डेय, संतोष द्विवेदी, अजय द्विवेदी, अखिलेश द्विवेदी नीरज पाण्डेय, अजय शर्मा नीरज द्विवेदी मुकेश गुप्ता शैलेश पांडे मनोज श्रीवास्तव,पप्पू शर्मा ओम प्रकाश तिवारी,एसपी विष्वकर्मा, मनु शाह,देवेन्द्र पांडे, अजय दूबे, सुनील जैसवाल,सहित अन्य सभी पत्रकार शामिल रहे।