अपना दल एस ओबरा विधानसभा जोन की बैठक सम्पन्न
बैठक में आगामी 12 दिसंबर को होने वाले कार्यक्रम को सफल बनाने की बनी रणनीति
काल चिंतन संवाददाता
चोपन/ सोनभद्र। वुधवार को अपना दल एस ओबरा बिधान सभा जोन की बैठक ग्रामवासी सेवा आश्रम चोपन में आहूत किया गया ।बैठक की अध्यक्षता प्रभुनाथ खरवार ने किया वहीं बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित ओबरा बिधानसभा के प्रभारी भागवत सिंह ने कहा कि हम भारतीय जनता पार्टी के प्रमुख सहयोगी दल रहे है। ओबरा विधानसभा में मौका मिला तो अनुप्रिया दीदी एव योगी के सपनो को साकार करने के लिए कार्यकर्ता जी तोड़ मेहनत कर जीत सुनिश्चित करेंगे। वही बिशिष्ट अतिथि जिला महासचिव श्यामाचरण गिरी ने बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा कि अपना दल एस समाजिक न्याय एवं विकास के साथ अपनी सहभागिता
उपस्थिति दर्ज करना चाहते है। आगामी 12 दिसंबर को पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं मंत्री अनुप्रिया दीदी का आगमन रावटर्सगंज में होने जा रहा है। जहा हजारों हजार कार्यकर्ता दीदी के विचारों को सुनने को आतुर हैं। बैठक में अनुप्रिया दीदी के कार्यक्रम को सफल बनाने पर भी चर्चा हुई एवं कार्यकताओं को आज से ही कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए आवाहन किये7 बैठक का संचालन जगदीश खरवार ने किया वहीं
। बैठक के दौरान समाजवादी यूवजन सभा के पूर्व जिला सचिव पार्टी की सदस्यता ग्रहण किये तथा चोपन नगर से मानसी सेठ अपने दर्जनों समर्थकों के साथ पार्टी की सदस्यता ग्रहण कीं।बैठक में प्रमुख रूप से नागेश्वर गोड़, मीनू,शिबू खान,महेश अग्रहरि ,राकेश बिंद, सोनी शेख, मानशी सेठ, शिवदत्त दुबे सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।