एनसीएल अमलोरी के शॉपिंग काम्पलेक्स में स्थित सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर मनायी गयी नेताजी की १२६वीं जयंती



काल चिंतन कार्यालय

वैढ़न,सिंगरौली। नेताजी सुभाष चंद्र बोस भारत के उन महान स्वतंत्रता सेनानियों में शामिल हैं जिनसे आज के दौर का युवा वर्ग प्रेरणा लेता है। सरकार ने नेताजी के जन्मदिन को पराक्रम दिवस के तौर पर मनाने की घोषणा की है। सुभाष चंद्र बोस की जयंती को पराक्रम दिवस के रूप में मनाया जाता है। तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आजादी दूंगा....! जय हिन्द! जैस नारों से आजादी की लड़ाई को नई ऊर्जा देने वाले नेताजी सुभाष चंद्र बोस की आज 126वीं जयंती है. इस उपलक्ष्य पर एन सी एल अमलोरी के शॉपिंग काम्प्लेक्स मे स्थित  सुभाष चंद्र बोस कि प्रतिमा पर श्री सतीश झा क्षेत्रीय महाप्रबंधक अमलोरी एवं श्री सुब्रत झा कमांडेंट के औ सु ब इकाई एनसीएल सिंगरौली द्वारा श्रद्धा सुमन अर्पण कर  विनम्र श्रद्धांजलि दी गयी.इस मौके पर  सतीश झा क्षेत्रीय महाप्रबंधक अम्लोरी एवं श्री सुब्रत झा कमांडेंड, श्री  आदित्य कुमार सहायक कमांडेंट/अग्नि,अन्य अधिकारी और बल सदस्य मौजूद रहे. सभी बल सदस्यों द्वारा श्री सुभाष चंद्र बोस को श्रद्धा सुमन अर्पित कर उनके आदर्शों पर चलने का प्रण लिया गया एवं नेताजी सुभाष चंद्र बोस जिंदाबाद के नारे लगाए गए. इस मौके पर सतीश झा क्षेत्रीय महाप्रबंधक अम्लोरी द्वारा बताया  गया कि प्रतेक व्यक्ति को नेताजी सुभाष चंद्र बोस के आदर्शो और सिद्धांतो को अपने जीवन मे अपनाना चाहिए और उनके सिद्धांत एवं आदर्श लाखों लोगों को ताकत देते हैं. उनका जीवन और आदर्श देश की हर पीढ़ी को कर्तव्य पथ पर चलने के लिए प्रेरित करता रहेगा.मैं उन्हें नमन करता हूं.इस उपलक्ष्य पर उपस्थित सभी गणमान्य वयक्तियों द्वारा भी नेताजी सुभाष चंद्र बोस कि प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित  किया गया और मिस्ठान वितरित किया गया.