विस चुनाओं के मद्देनज़र अनपरा मे पुलिस ने किया फ्लैग मार्च




अनपरा/सोनभद्र : विधानसभा चुनाव को लेकर पैरामिलिट्री फोर्स और पुलिस बल ने ओबरा विधानसभा के अनपरा में फ्लैग मार्च किया। अधिकारियों ने लोगों से अपील की कि चुनाव के दौरान निडर होकर वोट डालें। ओबरा विधानसभा क्षेत्र के अनपरा नगर पंचायत में फोर्स ने दिनभर भ्रमण किया।

गाड़ियों के काफिले के साथ क्षेत्राअधिकारी प्रदीप सिंह चन्डेल, अनपरा थानाध्यक्ष श्रीकांत राय और चौकी प्रभारी राजेश प्रताप सिंह ओबरा विधानसभा क्षेत्र के अनपरा नगर पंचायत और औडी मोड़, रेनुसागर, व रेहटा गांव में पैरामिलिट्री फोर्स और पुलिस बल के साथ भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान लोगों को बताया गया कि जनपद के प्रत्येक बूथ पर सुरक्षा की पर्याप्त व्यवस्था रहेगी। संवेदनशील और अति संवेदनशील बूथों पर पैरामिलिट्री फोर्स के जवानों को तैनात किया जाएगा। इस दौरान क्षेत्राअधिकारी प्रदीप सिंह चन्डेल ने कहा कि मतदाताओं को डरने की आवश्यकता नहीं है, जनपद में पर्याप्त फोर्स है, निडर होकर मतदान केंद्रों पर वोट डालने जाएं। वही अनपरा थानाध्यक्ष श्रीकांत राय ने कहा कि चुनाव के दौरान अगर कोई किसी भी व्यक्ति पर दबाव बनाता है या परेशान करता है तो इसकी शिकायत आप अनपरा थाने में आकर तुरंत करे, आपका तत्काल सुनवाई होगा और कार्रवाई की जाएगी। जवानों का काफिला दिनभर भ्रमण पर रहा और कई गांवों में भी जवान पैदल मार्च करते हुए पहुंचे।