मप्र के क़ृषि मंत्री कोरोना संक्रमित होने के बावजूद लेते रहे सर्वजनिक समरोहो मे हिस्सा, बाँटते रहे कोरोना
भोपाल। मध्यप्रदेश सरकार के एक और मंत्री कमल पटेल संक्रमित हो गए हैं। वे जांच कराने के बावजूद सार्वजनिक कार्यक्रमों में घूमकर लोगों से मिलते रहे और कोरोना फैलाते रहे। इनमें बच्चे भी शामिल थे। सूत्रों के मुताबिक पटेल 10 जनवरी को ही संक्रमित हो गए थे। लेकिन इसके बाद भी वे कैलाश विजयवर्गीय, मंत्री तुलसी सिलावट, उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव, रमेश मेंदोला, वीडी शर्मा समेत कई नेताओं से मिले। इस दौरान वे बच्चों की खेल प्रतियोगिता में भी अतिथि बनकर शामिल हुए और बच्चों को पुरस्कार बांटे।कृषि मंत्री पटेल के गृह क्षेत्र हरदा में आयोजित कमल युवा खेल महोत्सव में पिछले दो दिनों में प्रदेश के कई मंत्री पहुंचे थे।
ICMR की गाइडलाइन के तहत सैंपल देने के बाद व्यक्ति संदिग्ध की श्रेणी में आ जाता है। और जब तक की उसकी रिपोर्ट निगेटिव नहीं आ जाए। ऐसे में सैंपल देने के बाद रिपोर्ट आने तक उसे क्वारैंटाइन नियमों का पालन करना होता है। पर मंत्री जी ने यहीं लापरवाही की। वे बच्चों के कार्यक्रम समेत जिलेभर में आयोजित दूसरे आयोजनों में भी शामिल होते रहे।