एनसीएल ने दिव्याग छात्रावास के संचालन के लिए जिला प्रशासन के साथ किया समझौता
काल चिंतन कार्यालय
वैढ़न,सिंगरौली। दिव्यांग छात्र व छात्राओं के शैक्षिक उत्थान एवं सर्वांगीण विकास के लिए भारत सरकार की मिनीरत्न कंपनी नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड(एनसीएल), आज़ादी के अमृत महोत्सव के तहत डगा, बरगवां में एक विद्यालय-सह- छात्रावास का निर्माण कर रही है । 100 विद्यार्थियों के क्षमता के इस विद्यालय-सह- छात्रावास का निर्माण कार्य पूरा होने के पश्चात आगामी तीन वर्षों तक इसका रख-रखाव व संचालन, फर्नीचर, बिस्तर, बर्तन, किताबें, भोजन, शिक्षकों / कर्मचारियों के लिए वेतन इत्यादि की व्यवस्था एनसीएल द्वारा सीएसआर के तहत दिये गए 2 करोड़ रुपये से जिला प्रशासन द्वारा की जाएगी । इसी क्रम में गुरुवार को एनसीएल के निगाही क्षेत्र व जिला प्रशासन सिंगरौली के मध्य इस विद्यालय-सह-छात्रावास के तीन वर्षों के संचालन हेतु रु 2 करोड़ के अनुबंध पर हस्ताक्षर किए गए। तीन वर्षों के उपरांत इस छात्रावास की देखरेख जिला प्रशासन, सिंगरौली के सौजन्य से की जाएगी। एनसीएल प्रबंधन की ओर से निगाही क्षेत्र के महाप्रबंधक श्री हरीश दुहान एवं जिला प्रशासन सिंगरौली की ओर से श्री अनुराग मोदी, अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी ( जिला पंचायत) सिंगरौली ने उक्त अनुबंध पर हस्ताक्षर किए।एनसीएल निगाही क्षेत्र द्वारा निगमित सामाजिक दायित्व(सीएसआर) के तहत बनवाया जा रहा यह विद्यालय-सह-छात्रावास आश्रय, 14 कमरों, 5 कक्षाओं ,5 प्रयोगशाला, पुस्तकालय, व्यायामशाला आदि सुविधाओं से लैश होगा ।गौरतलब है कि निगाही क्षेत्र ने वर्ष 2020-21 में सीएसआर के तहत 5.56 करोड़ में पोषण, स्वास्थ्,शिक्षा,आवश्यक सामग्रियों का वितरण व ग्रामीण बुनियादी ढांचे का विकास किया है।