शिवपुरी में पूर्व विधायक के पैरों में गिरकर ओला पीड़ित किसान ने मांगा मुआवजा, छतरपुर में ड्रोन से खराब फसलों का सर्वे



शिवपुरी। बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से किसान किस कदर परेशान हैं इसका नजारा शिवपुरी के दीघोद गांव में देखने को मिला। जब जिला कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह और पूर्व विधायक महेंद्र सिंह यादव गांव में किसानों से मिलने पहुंचे तो ओला पीड़ित एक किसान पूर्व विधायक के पैरों में सिर पटककर रोने लगा। पीड़ित किसान ने रोते हुए पूर्व विधायक और कलेक्टर से राहत राशि दिलाने की गुहार लगाई। पीड़ित किसान ने रोते हुए अपनी पीड़ा अधिकारियों और जनप्रतिनिधि को बताई उसने कहा कि ओलावृष्टि से उसकी फसल बर्बाद हो गई। किसान का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। 

जिले में दो दिन से हो रही बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से जिले के करीब 100 से ज्यादा गांवों में फसलों को नुकसान पहुंचा है। शासन के निर्देशानुसार प्रशासन का अमला गांवों में पहुंचकर सर्वे कर रहा है। सर्वे के आधार पर जल्द ही पीड़ित किसानों को नुकसान की भरपाई की जाएगी। छतरपुर जिले के किसानों को भी मौसम की मार से नुकसान उठाना पड़ा है। जिले में बारिश और ओलावृष्टि से खराब फसलों का सर्वे ड्रोन कैमरे के माध्यम से किया जा रहा है। जिला कलेक्टर संदीप जी.आर. ने नौगांव में ओलावृष्टि और बारिश से खराब फसलों का ड्रोन कैमरे से आकलन करने के निर्देश दिए थे, जिस पर एसडीएम विनय द्विवेदी ने ड्रोन कैमरे से फसलों का सर्वे शुरू करा दिया है।  जिले के हरपालपुर क्षेत्र के सरसेड और दोनी गांव से ड्रोन सर्वे की शुरुआत की गई है। खेतों का सर्वे तहसीलदार सुनीता सहानी, नायब तहसीलदार झाम सिंह, आरआई और पटवारी की मौजूदगी में किया जा रहा है।