स्वरोजगार की राह दिखायेंगे एमएसएमई आधारित उद्योग: कलेक्टर




१२-१३ जनवरी को कौशल विकास सम्मेलन एवं इन्वेस्टर मीट का होगा आयोजन,पर्यटन, उच्च शिक्षा व सेवा क्षेत्र में भी युवाओं को मिलेगा मौका 

काल चिंतन कार्यालय

वैढ़न,सिंगरौली। जिले में 12 व 13 जनवरी को कौशल विकास सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। इसमें लघु मध्यम व वृहद स्तर के नवीन उद्योगों की स्थापना के लिए उद्योगपतियों के पूजी निवेश को आकर्षित करने व प्रतिभाओं के कौशल विकास उन्नयन, रोजगार सृजन व पर्यटन को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से 12 जनवरी को युवा दिवस के अवसर पर एक वृहद स्तर पर कार्यक्रम का आयोजन होगा। जिले में 12 जनवरी एवं 13 जनवरी को आयोजित होने वाले कौशल विकास सम्मेलन एवं इन्वेस्टर मीट के तैयारियों को लेकर कलेक्टर  राजीव रंजन मीना की अध्यक्षता में मीडिया कार्यशाला का आयोजन किया गया। उपस्थित मीडिया को संबोधित करते हुये कलेक्टर श्री मीना ने कहा कि एम.एस.एम.ई. आधारित उद्योग उद्यमियों से युवाओं को स्वरोजगार का एक अच्छा अवसर प्राप्त होगा। अपने जिले में विभिन्न प्रकार की बडे उद्योग स्थापित है पर छोटी इकाईयों की कमी है जैसे एल्युमीनियम प्लांट से निकलने वाले खराब मैटेरियल से भी कई प्रकार के विद्युत वायर से संबंधित कार्य किये जा सकते है इसी तरह से अन्य प्रकार के भी मैटेरियलों से छोटी इकाईयों के माध्यम से स्वरोजगार को बढावा मिलेगा। 

कलेक्टर ने कहा कि बेरोजगार युवाओ को रोजगार में एक नई गति प्रदान करने के लिए तकनीकी विशेषज्ञों व कौशल विकास के वास्तु विशेषज्ञों और कौशल तकनीकी विशेषज्ञों द्वारा युवाओं से रूबरू होकर उन्हें विकास की मुख्यधारा से जोडऩे का एक सुनहरा अवसर प्राप्त होगा। जिले में निवेश के प्रति रूझान उत्पन्न होगी। साथ ही स्वरोजगार बढ़ावा प्राप्त होगा। उन्होंने कहा स्टार्टअप को वित्तीय सहायता देने का भी प्रावधान सुनिश्चित किया जाएगा। उन्होने कहा कि इसके लिये अपने जिला के साथ-साथ बाहर के जिलों से भी बडे उद्योगों के वस्तुविषेशज्ञों के द्वारा उद्योगों के स्थपना के संबंध में अपने विचार साझा किये जायेगे। वहीं विभिन्न बैंकों एवं एस.एस.जी जो अच्छे कार्य कर रहे है उनके भी स्टॉल लगाये जायेगें। कलेक्टर ने उक्त आयोजन से संबंधित प्रत्येक बिन्दुओं की विस्तार पूर्वक जानकारी दी । उन्होने फूड प्रोसेसिंग इकाई की स्थापना से लेकर फॉर्मा उद्योग सहित 29 सेक्टर के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गयी। कार्यशाला के दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत साकेत मालवीय, एस.डी.एम. सम्पदा सर्राफ, उद्योग प्रबंधक एम. एस. मन्सूरी, जिला जनसंपर्क अधिकारी बी. के. शर्मा, जिला रोजगार अधिकारी संजीव सिंह सहित मीडिया कर्मी उपस्थित रहे।