एनटीपीसी सिंगरौली में ऑनलाइन संचार कार्यशाला का हुआ आयोजन




शक्तिनगर(सोनभद्र)। शक्तिनगर क्षेत्र के एनटीपीसी सिंगरौली शक्तिनगर में दिनांक २२.०१.२०२२ दिन शनिवार को आज़ादी का अमृत महोत्सव के तहत ऑनलाइन संचार कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में च्भावी चुनौतियों के मध्य प्रभावी संचार के महत्व एवं उपयोगिताज् विषय पर शिशिर सिन्हा, संकाय सदस्य, भारतीय जन संचार संस्थान,नई दिल्ली द्वारा विस्तृत परिचर्चा की गई। इस अवसर पर अपने उद्गार व्यक्त करते हुए बसुराज गोस्वामी, परियोजना प्रमुख, एनटीपीसी सिंगरौली ने वर्तमान परिदृश्य में सार्थक संवाद की महती आवश्यकता को रेखांकित करते हुए कहा कि हमें अपनी भाषाई एवं सांस्कृतिक महत्ता के अनुरूप कार्य व्यवहार में स्पष्ट, मर्यादित, तथ्य परक सहज-सरल संवाद स्थापित करने की आवश्यकता है ताकि गुणवत्तापूर्ण संवाद संस्कृति के माध्यम से समाज में यथोचित एवं प्रभावी परिवर्तन लाया जा सके, साथ ही समाज के अंतिम पैदान पर खड़े व्यक्ति के विचारों को महत्ता प्रदान कर उसका समुचित निराकरण किया जा सके। कार्यशाला में शिशिर सिन्हा ने जन संचार के महत्व, वैश्विक स्तर पर संवाद के महत्व,मीडिया में जन संचार संबंधी नव तकनीक के प्रयोग,उपयोगी एवं पारदर्शी संवाद, देश की दशा-दिशा में जन संचार की भूमिका विषय पर अपने प्रभावी एवं सारगर्भित व्यक्तव्य प्रदान किया। कार्यशाला में एनटीपीसी सिंगरौली के सी एस श्रीनिवास, महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण) सभी महाप्रबंधक गण, सभी वरिष्ठ अधिकारीगण सम्मिलित हुए एवं विशिष्ट अतिथि शिशिर सिन्हा से परस्पर संवाद स्थापित कर कार्यशाला की विषय-वस्तु से लाभान्वित हुए।