एनटीपीसी परिसर में सिंगल यूज़ प्लास्टिक के लिए चलाया गया अभियान



निगम और प्रदूषण बोर्ड के साथ एनटीपीसी के अधिकारियों ने सचेत किया दुकानदारों को

काल चिंतन कार्यालय

वैढ़न,सिंगरौली। स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 के लिए शहर ने तैयारी को एक अभियान के रूप में चलाना प्रारम्भ किया है और उसी को बेहतर बनाने के लिए एनटीपीसी प्रबंधन भी अपना योगदान दे रहा है।सिंगल यूज़ प्लास्टिक के लिए नगर पालिक निगम सिंगरौली,एनटीपीसी प्रबंधन विन्ध्यनगर और प्रदुषण बोर्ड के कर्मचारियों ने संयुक्त रूप से परिसर के एनएच 1,एनएच 2 और एनएच 3 के शॉपिंग काम्प्लेक्स में सिंगल यूज़ प्लास्टिक के उपयोग पर पाबंदी हेतु अभियान चलाया और दुकानदारो को सचेत करते हुए किसी भी रूप में सिंगल यूज़ प्लास्टिक/डिस्पोजल इत्यादि का उपयोग न करने की हिदायत दी और उसके विकल्प के रूप कपड़े/जुट के थैलों को बढ़ावा देने हेतु अपील की साथ ही समझाईश के बाद भी अगर कोई दुकानदार सिंगल यूज़ प्लास्टिक का उपयोग/भंडारण या विक्रय करते हुए पाए गए तो उन पर कार्यवाही की जानी सुनिश्चित की जाएगी। स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 के लिए एनटीपीसी के अंतर्गत आने वाले वार्ड क्रमांक 34 व 35 को आत्मनिर्भर वार्ड हेतु चयन किया गया है जिसे पूर्ण रूप से आदर्श रूप देने की आवश्यक रूप रेखा तय की जाकर बेहतर विकल्पों को तराशा जाना है जिसके लिए नगर पालिक निगम सिंगरौली एनटीपीसी प्रबंधन के साथ मिलकर संकल्पित भाव से आगे बढ़ रहा है।