फरवरी माह को स्वच्छता संकल्प माह के रूप में मनाया जाएगा
एक फरवरी से 5 फरवरी तक की कार्य योजना तैयार कर गतिविधियो को दिया जायेगा मूर्तरूप: आयुक्त नगर निगम
काल चिंतन कार्यालय
वैढ़न,सिंगरौली। मध्यप्रदेश शासन के मंशानुसार एवं कलेक्टर एवं नगर निगम प्रशासक श्री राजीव रंजन मीना के निर्देश के परिपालन में नगर पालिक निगम सिंगरौली द्वारा फरवरी माह को स्वच्छ सकल्प के रूप में मनाया जायेगा। नगर पालिक निगम सिगरौली के आयुक्त श्री आरपी सिंह ने बताया कि प्लास्टिक प्रतिबंध की जागरूकता अभियान 1 फरवरी से 5 फरवरी तक बैढ़न बाजार, काली मंदीर रोड, तुलसी मार्ग, बस स्टैड चौपाटी के साथ साथ नवजीवन विहार, शिवाजी कम्पलैक्स, एनटीपीसी के सभी सापिंग कम्पलैक्स एवं जयंत क्षेत्र के लक्ष्मी मार्केट, मस्जिद मार्केट के साथ साथ नवानगर बाजार, अमलोरी सापिंग, निगाही सापिंग, मोरवा सब्जी मण्डी, फल मण्डी, बस स्टैड, न्यू मार्केट,मे सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक संचालित की जायेगी। उक्त गतिविधियो में व्यापर मण्डल, आइइसी टीम, बाजार समिति, एनजीओ, प्रदूषण बोर्ड के संक्रिय भागीदारी होगी।उन्होने कहा कि इसी प्रकार स्वच्छता सकल्प हेतु जारी कैलेडर के अनुसार निर्धारित तिथियो पर थीमबार कार्य सभी वार्डो में आयोजित किये जायेगे। निगमायुक्त श्री सिंह ने वार्डवासियो, व्यापारियो से अपील किया है कि स्वच्छता सकल्प महाअभियान में अपना संक्रिय योगदान प्रदान करे।