एनसीएल जयंत के सीएचपी बंकर में गिरकर श्रमिक की मौत, परिजनों ने किया जमकर हंगामा

 



काल चिंतन कार्यालय वैढ़न,सिंगरौली। एनसीएल जयंत के सीएचपी में कार्य कर रही संविदा कंपनी में कार्यरत मजदूर की आज सीएचपी बंकर में गिरने से मौत हो गयी। मिली जानकारी के अनुसार पटवारी नामक युवक उम्र २५ वर्ष निवासी सीधी हाल मुकाम जयंत संविदाकार पुष्पराज सिंह के यहां कार्य करता था। आज गुरूवार दोपहर १२ बजे कार्य के दौरान सीएचपी बैंकर में गिर गया जहां उसकी मौत हो गयी। आनन फानन में उसे साथी कर्मचारियों अधिकारियों द्वारा नेहरू शताब्दी चिकित्सालय में ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजनों का आरोप है कि युवक की मौत दुर्घटनास्थल पर ही हो गयी थी मामले की लीपापोती करने के लिए कंपनी प्रबंधन द्वारा उसके शव को वहां से चिकित्सालय ले जाया गया हालांकि मृतक के परिवार को एनसीएल प्रबंधन के द्वारा नियमानुसार खान अधिनियम के अंतर्गत इंशोरेंस के १५ लाख रूपये का मुआवजा प्रदान करने की बात कही गयी है। मामले की सूचना पर पहुंची जयंत चौकी पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा कराया तथा अंत्य परीक्षण कराकर परिजनों को सौंप दिया गया।  परिजनों ने किया जमकर हंगामा हादसे के बाद नेहरू शताब्दी चिकित्सालय में मृतक के परिजनों द्वारा जमकर हंगामा किया गया। परिजनों की मांग थी कि मृतक के आश्रितों को स्थायी नौकरी तथा उचित मुआवजा दिया जाये। हंगामा बढ़ता देख कोतवाली वैढ़न व विन्ध्यनगर थाना की पुलिस मौके पर पहुंच गयी। सीएसपी देवेश पाठक द्वारा काफी देर तक समझाईश देने के बाद परिजन शांत हुये।  लाखों खर्च के बाद भी नहीं लग पा रही दुर्घटनाओं पर लगाम एनसीएल की खदानों में आये दिन दुर्घटनाएं देखने को मिलती हैं। कहने को तो हर साल लाखों करोड़ो रूपये एनसीएल द्वारा श्रमिकों की सुरक्षा के लिए खर्च किये जाते हंै। परन्तु जब हादसा हो जाता है तब सुरक्षा व्यवस्था की पोल खुल जाती है। एनसीएल द्वारा श्रमिकों की सुरक्षा के लिए बकायदे सफ्टी डिपार्टमेंट बनाया गया है, सेफ्टी डिपार्टमेंट की अनदेखी का ही परिणाम है कि इस तरह की दुर्घटनाएं आए दिन घटती रहती हैं।