चितरंगी में प्रशासन द्वारा करोड़ों मूल्य की बेशकीमती शासकीय जमीन कराई गई अतिक्रमण मुक्त
काल चिंतन संवाददाता
चितरंगी,सिंगरौली। एंटी भू-माफिया अभियान अंतर्गत बुधवार को कलेक्टर राजीव रंजन मीना एवं पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र कुमार सिंह के मार्गदर्शन में तथा अपर कलेक्टर Ÿडीपी बर्मन के निर्देशन में एसडीएम चितरंगी नीलेश शर्मा के नेतृत्व में गठित पुलिस प्रशासन के संयुक्त दल द्वारा चितरंगी (गीरछांदा) स्थित शासकीय आराजी खसरा क्रमांक 797 कुल रकबा 0.83 हेक्टेयर में किए गए अवैध अतिक्रमण को हटाया जाकर सिविल न्यायालय के लिए आवंटित भूमि को अतिक्रमण मुक्त किया गया है। उक्त शासकीय भूमि के लगभग 0.60 हेक्टेयर (1.5 एकड़) रकवा से अतिक्रामकों; प्रकाश पिता विश्राम गुप्ता ,राजेश पिता दुर्गा प्रसाद जायसवाल, सुरेंद्र पिता गंगा गुप्ता, राजेश पिता कृपाल गुप्ता एवं बालेंद्र चौबे पिता नारदराम चतुर्वेदी को विधिवत बेदखल किया जाकर अनुमानित बाजार मूल्य लगभग ₹7 करोड़ 50 लाख की शासकीय भूमि को अतिक्रमण मुक्त किया गया है। उक्त सभी अतिक्रमणकारियों को न्यायालय तहसीलदार चितरंगी द्वारा विधिवत बेदखल किया जाकर नियमानुसार अतिक्रमण मुक्त करने हेतु नोटिस जारी किए गए थे, किंतु अतिक्रमणकारियों द्वारा शासकीय भूमि से अपने अवैध अतिक्रमण को पर्याप्त अवसर मिलने के बावजूद हटाया नहीं गया, जिसके परिप्रेक्ष्य में प्रशासनिक बल के माध्यम से शासकीय भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया गया ।
उपखंड अधिकारी चितरंगी नीलेश शर्मा के नेतृत्व में हुई कार्यवाही में तहसीलदार चितरंगी श्री जितेंद्र कुमार वर्मा, नायब तहसीलदार श्रीमती जान्हवी शुक्ला, श्री अर्जुन बेलवंशी, थाना प्रभारी चितरंगी श्री डीएन राज, थाना प्रभारी गढ़वा श्री मनोज सोनी, राजस्व निरीक्षक चितरंगी, दुधमनिया मौहरिया, कोरावल ,पटवारीगण एवं पुलिस बल उपस्थित रहे।