बैंक में गिरवी रखी जमीन को दो लोगों को कर दिया बिक्री, जमीन नीलामी का इश्तहार देख उड़े क्रेताओं के होस



काल चिंतन कार्यालय

वैढ़न,सिंगरौली। मोरवा थाना क्षेत्र अंतर्गत जमीन की बिक्री में धोखाधड़ी का मामला प्रकाश में आया है। आरोपी निशा राय पति देवेंद्र राय ने अपनी जमीन आराजी नंबर370/2  पर बैंक से 13 लाख का लोन लिया और कुछ समय के उपरांत लोन ली हुई की जमीन की द्वितीय प्रति ऋण पुस्तिका निकलवा कर दो अलग-अलग लोगों से लोन ली हुई जमीन को प्रतिमा देवी पति प्रफुल्लित पांडे तथा सुरेश अग्रवाल पिता हरे कृष्ण अग्रवाल को बेच दिया । इसके कुछ दिनों बाद जब निशा राय पति देवेंद्र राय के द्वारा बैंक का लोन नहीं भरे जाने के कारण खाता एनपीए में चला गया इसके बाद बैंक ने उसी जमीन के नीलामी का जब इश्तिहार एक समाचार पत्र में निकला तो क्रेता प्रतिमा व सुरेश दोनों के होश उड़ गए फिर दोनों क्रेताओं ने तह तक जाकर पता किया तो उनका नामांतरण भी निरस्त हो गया था।  जबकि निशा राय पति देवेंद्र राय के द्वारा जमीन बेचते समय साफ-साफ मौखिक और लिखित रूप से यह कहा गया था कि हमारी जमीन पाक और साफ है इस जमीन पर किसी भी प्रकार का लोन व गिरवी जैसी कोई मामला नहीं है। ठगी का शिकार हुए क्रेता प्रतिमा देवी पति प्रफुल्लित पाण्डेय और सुरेश अग्रवाल पिता हरे कृष्ण अग्रवाल इस ठगी का सूचना लिखित आवेदन के माध्यम से थाना मोरवा में दिये जहां से उन्हें जांच कर उचित कार्यवाही का आश्वासन मिला है।