हिंडालको महान में सुरक्षा माह के तहत महीने भर लोगो को रोको टोको अभियान चला कर लोगो को किया जागरूक





काल चिंतन कार्यालय

वैढ़न,सिंगरौली । जनवरी माह से एक माह तक सुरक्षा माह पूरे देश मे अलग अलग कार्यक्रमो के माध्यम से चलाया जाता है जिसमे सड़क सुरक्षा के प्रति ज्यादा जोर दिया जाता है ,इसका मूल कारण है विश्व भर में सड़क से होने वाली मौते,जहाँ सड़क हादसे में 10 फीसदी मौते अकेले भारतमे होती हैं,एक अनुमानित आंकड़े के अनुसार देश मे लगभग 4.80 लाख दुर्घटनाये होती हैं, जिसमे करीबन डेढ़ लाख लोग काल के गाल में समा जाते हैं ,वही पर देश मे सबसे अच्छा सड़क सुरक्षा कानून तमिलनाडू राज्य का माना गया है जिसका अनुकरण पूरे राज्यो को करना चाहिये ,वही सड़कहादसों को कम करने के लिये केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री ने सड़क सुरक्षा आडिट की अनिवार्यता कर दी है ,जिससे सड़क हादसो की कमी आये,अक्सर देखा गया है कि सर्दी की शुरुआत के साथ सड़कों पर धुंध-कोहरे का साम्राज्य कायम होने लगता है। यह सर्दी बढ़ने के साथ कोहरा गहरा होतेजाता है। कोहरे के कारण भयावह हादसे भी होते हैं। हाईवे और एक्सप्रेस-वे की भयावह तस्वीरें दिल दहला देती हैं। ऐसे में तनिक जरूरी इंतजाम कर सावधानी से चलें तो कोहरे में दुर्घटनाओं से बचा जा सकता है। हिंडालको महान सुरक्षा प्रथम के मंत्र को आत्मसात कर कंपनी प्रमुखरतन सोमानी के दिशा निर्देशन ,व मानव संसाधन प्रमुख बिश्वनाथ मुखर्जी के मार्गदर्शन व गिरजा पंडा के नेतृत्व में दिन रात संस्थान का संचालन हो रहा है, हिंडालको महान ने सड़क में बढ़ते हादसो को देखते हुये इस वर्ष के सुरक्षा माह को सुरक्षित चालन व सुरक्षित सड़क परिवहनके थीम पर संस्थान में कार्यरत लोगो सुरक्षा के प्रति सचेत किया गया ।जिसमे दो पहिया जागरूकता रैली, हस्ताक्षर अभियान ,तकनीकी निरीक्षण,प्रश्नोत्तरी व रोको टोको अभियान के माध्यम से हेलमेट व रिफ्लेक्टर जैकेट के महत्व के बारे में बताया गया,साथ ही सिंगरौली जिले केपरिवहन विभाग से ब्योम तिवारी व राम दरस पटेल ने हिंडालको महान प्रशिक्षण केंद्र में कार्यशाला आयोजित कर लोगो को सड़क हादसों में कमी लाने के लिये लोगो को जागरूक किया ।वही जागरूकता अभियान को सफल बनाने में कंपनी के सुरक्षा सेवा बल के प्रमुख कर्नल असीम भट्ट,मेजरमेश्राम, मेजर पवलजीत, के साथ साथ सुरक्षा विभाग से मोहम्मद फ़िरोज़ व उनकी टीम का विशेष योगदान रहा ।