बधाई हो, आपने जीता है बड़ा कैश प्राइज, इस तरह के मैसेज आपको आते हैं तो हो जाये सावधान



मुम्बई। दुनिया में तेजी से विकास हो रहा है और टेक्नोलॉजी भी एक कदम आगे बढ़ रही है। समय के साथ सबकुछ बदल रहा है और कोरोना महामारी के बीच डिजिटल ट्रांजेक्शन के उपयोग को लोग सबसे ज्यादा जोर दे रहे है। जितनी तेजी से डिजीटल का आगमन हो रहा है उतनी ही तेजी से डिजीटल धोखाधड़ी और चोरी भी बढ़ती जा रही है।इसी को देखते हुए सरकार भी काफी सचेत हो गई है। आपको बता दें कि, हर दिन साइबर क्राइम और साइबर फ्रॉड हो रहे है और इसी को देखते हुए सरकार ने अब एक एडवायजरी जारी की है। यग सीजन शॉपिंग का है और इस दौरान ठग करने वाले लोगों की जेब ढीली करने के लिए खई तरीके आजमाते है। सरकार ने जो एडवायजरी जारी की है उसके मुताबिक, ऑनलाइन गिफ्ट लेने वाले फेक लिंक से बचे। इसके अलावा फेक वेबसाइट से शॉपिंग करने से खुद को बचाए। साथ ही किसी ऑफिशियल शॉपिंग साइट से ही शॉपिंग करे नहीं तो खाते से आपका सारा पैसा निकल सकता है। सरकार ने हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है। ऑनलाइन ठगी और बैंक खाते से संबधित सभी दिक्कतों के लिए सरकार ने एक हेल्पलाइन नंबर जारी किया है जिसमें आप ऑनलाइन शिकायत कर सकते है। एक रिपोर्ट के अनुसार, साइबर फ्रॉड पिछले साल से 12 फीसदी बढ़ गया है। वहीं गुजरात में भी मामले बढ़ रहे है।