खुले आसमान के नीचे ठिठुरते जरूरतमंदों को मिला कंबल तो खिल उठा चेहरा




असहायों व गरीबों को ठंडी से बचाकर एनसीएल खड़िया क्षेत्र दे रहा सीख

काल चिंतन संवाददाता

शक्तिनगर,सोनभद्र।  जनवरी की ठिठुरन भरी रातें गरीबों के लिए बहुत भारी पड़ती हैं। कपकपाती ठंड के बीच उन्हें तलाश रहती है किसी ऐसे मसीहा की जो आकर उनको ठंड से बचा सके और ठिठुरते हुए रात न गुजारनी पड़े। बहुत से जरूरतमंद गरीब इन सर्दी की रातों में खुले आसमान के नीचे कांपते रहते हैं। ठिठुरन भरी ठंड में खुले आसमान के नीचे रात गुजारने वाले जरूरतमंदों की तलाशकर मदद करने हेतु सोमवार की रात एनसीएल खड़िया राजस्व अधिकारी राजाराम यादव शक्तिनगर परीक्षेत्र में निकले और  बस स्टैंड मार्केट, संडे मार्केट व पीडब्ल्यूडी मोड़ समीप खुले आसमान में सो रहे जरूरतमंद वह अर्थ विक्षिप्त लोगों तक ठंड से बचाव हेतु एनसीएल खड़िया क्षेत्र के सौजन्य से गरम कंबल का वितरण किया।गरीबों की पीड़ा को समझते हुए नेक कार्य के लिए आगे आने वाले समाज में ऐसे बहुत कम अधिकारी देखने को मिलते हैं और गर्म कपड़े, कंबल आदि का वितरण कर लोगों को मानव सेवा के लिए प्रेरित करते हैं।गैर प्रदेश से आकर शक्तिनगर में मजदूरी कर गुजर बसर कर रहे एक मजदूर ने बताया कि कड़ाके की ठंड में बिना कपड़ों के उनको रातें गुजारनी पड़ती हैं। ठिठुरते हुए वह रात किसी तरह से व्यतीत करते हैं। हालांकि दिन में भी उनको परेशानी होती है लेकिन धूप निकलने पर कुछ राहत मिल जाती है। इस स्थिति में हम गरीब लोग किसी ऐसे मसीहा की राह देखते हैं जो उनको गर्म कपड़े और कंबल आदि का वितरण करे। ऐसे में एनसीएल खड़िया क्षेत्र द्वारा प्राप्त कंबल से हमें काफी हद तक राहत मिल जाएगी।