जादू टोना के शक में महिला की गला दबाकर हत्या कर फांसी के फंदे पर टांगा



बरगवां पुलिस ने अंधी हत्या का 48 घंटे मे किया पर्दाफाश,02 आरोपी गिरफ्तार 


वैढ़न,सिंगरौली। बरगवां पुलिस ने फांसी के फंदे पर टंगी महिला की हत्या का राजफाश कर दिया। ६ जनवरी को जादू टोना के शक पर महिला को अकेला पाकर आरोपी ने गला दबाकर हत्या कर दिया इसके बाद अपने भाई के साथ मिलकर शव को फांसी के फंदे पर टांग दिया। परन्तु मामले की जब बरगवां पुलिस ने जांच की तो यह हत्या का मामला प्रतीत हुआ और पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। 

मिली जानकारी के अनुसार बरगवां पुलिस को  दिनांक 06.01.2022 को सूचना प्राप्त हुई कि एक महिला पेड पर फांसी मे लटकी हुई है, उक्त सूचना पुलिस अधीक्षक सिंगरौली वीरेन्द्र सिंह को दी गई जिनके द्वारा तत्काल मौके पर पहुचकर मृतिका के शव मे आवश्यक कार्यवाही के निर्देश प्राप्त होने पर, अति0पुलिस अधीक्षक अनिल सोनकर एवं एसडीओपी राजीव पाठक के मार्गदर्शन  मे थाना प्रभारी बरगवां आर0पी0 सिंह के नेतृत्व मे टीम गठित की जाकर तत्काल मौके पर पहुचकर मृतिका का शव कब्जे मे लेकर पंचायतनामा कार्यवाही कर फोटोग्राफी, वीडियो ग्राफी कराई गई, तथा द्वारा मौके पर एफएसएल अधिकारी से निरीक्षण कराया जाकर पूछतांछ की गई जो शव पंचायतनामा एवं पी0एम0 रिपोर्ट मे मृतिका बुटल देवी उम्र 48 वर्ष का अज्ञात आरोपियान द्वारा गला दबाकर हत्या करना पाये जाने पर अपराध क्रमांक 17/2022 धारा 302 भा.द.वि. कायम कर विवेचना मे लिया गया। 

    विवेचना के क्रम मे आरोपियान की पतारसी की गई  जो संदेही पुष्पेन्द्र सिंह उर्फ पप्पू सिंह गोंड पिता बाबूलाल गोंड उम्र 28 वर्ष निवासी डाला थाना बरगवां पर मृतिका के हत्या करने की शंका होने पर आरोपी पुष्पेन्द्र सिंह को दस्तयाब कर सख्ती से पूछतांछ की गई जो बताया कि मृतिका बुटल देवी इसके बच्चे एवं मवेशियों पर जादू टोना करती थी, जिससे यह 02-03 वर्षो से परेशान था, इसी बात जादू टोना के शंका वश मृतिका बुटल देवी पति घुरा सिंह गोंड उम्र 48 वर्ष निवासी डाला थाना बरगवां को अरहर के खेत मे अकेली पाकर पीछे से जाकर गला दबाकर हत्या करना कबूल किया एवं हत्या के बाद अपने भाई मृगेन्द्र सिंह गोंड उर्फ रामदास सिंह गोंड पिता बाबूलाल गोंड उम्र 19 वर्ष निवासी डाला के सहयोग से सेधा के पेड मे फांसी पर लटकाना बताया। आरोपी पुष्पेन्द्र सिंह एवं इसके भाई मृगेन्द्र सिंह गोंड. के विरूद्व अपराध प्रमाणित पाये जाने पर आरोपियान को गिरफ्तार कर जे/आर पर भेजा गया है। मुख्य आरोपी पुष्पेन्द्र सिंह द्वारा फिलमी अंदाज मे हत्या कर गुमराह करने की नियत से मृतिका को सेधा के पेड पर उसी की साडी के दूसरे छोर से फंदा बनाकर लटका दिया गया था। जिसको चुनौती के रूप मे लेते हुये पुलिस अधीक्षक महोदय् सिंगरौली के सतत मार्गदर्शन मे बरगवां पुलिस ने महज 48 घंटे मे हत्या का पर्दाफाश करते हुये आरोपियो को गिरफ्तार कर लिया।

उक्त कार्यवाही मे निरीक्षक आर0पी0 सिंह के नेतृत्व मे उपनिरी. खेलन सिंह करिहार, सउनि राजेश सिंह परिहार, प्रवीण मरावी, प्र.आर. राजकुमार विश्वकर्मा, रावेन्द्र सिंह, रमेश रावत एवं आरक्षक संदीप पाण्डेय का सराहनीय योगदान रहा है।