भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चे ने पंजाब घटना पर मौन धरना देकर किया विरोध प्रदर्शन




युवा मोर्चे ने‌मानव श्रृंखला बनाकर चलाया मेरे प्रधानमंत्री मेरा अभिमान अभियान

काल चिंतन कार्यालय

वैढ़न,सिंगरौली। पंजाब प्रांत मे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के काफिले मे हुई इरादतन चूक के विरोध मे आज भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जाति मोर्चा ने जिलाध्यक्ष वीरेंद्र गोयल जी के मार्गदर्शन एवं अनुसूचित जाति मोर्चा के जिलाध्यक्ष मोतीलाल प्रजापति के नेतृत्व मे मुख्यालय के अंबेडकर चौक पर मौन धरना देकर अपना आक्रोश व्यक्त किया तो दूसरी और युवा मोर्चे ने जिलाध्यक्ष राजेंद्र सिंह के नेतृत्व मे चून कुमारी स्टेडियम मे सैकड़ों युवाओं एवं कार्यकर्ताओं की मानव श्रृंखला बनाकर मेरा प्रधानमंत्री मेरा अभिमान अभियान चलाकर प्रधानमंत्री जी के साहसिक एवं जनहित मे किये जा रहे‌ कार्यों के लिये अपना‌ समर्थन जाहिर किया । जिला सह मीडिया प्रभारी नीरज सिंह परिहार ने बताया कि पंजाब की कांग्रेस सरकार के घिनौने कृत्य से समस्त भाजपा के कार्यकर्ताओं मे आक्रोश व्याप्त है। पंजाब की कांग्रेस सरकार ने देश के प्रधानमंत्री जैसे संवैधानिक पद की गरिमा को धूमिल करते‌ हुये उनके प्राणों को संकट मे डालने का सुनियोजित षड़यंत्र रचा था किंतुईश्वर की कृपा से प्रधानमंत्री सकुशल वहां‌ से वापस आ गये। अपने‌अध्यक्षीय उद्बोधन मे जिलाध्यक्ष वीरेंद्र गोयल जी ने कहा कि पंजाब की कांग्रेस सरकार का ये कृत्य अक्षम्य है , अपने व्यक्तिगत विद्वेष को प्रकट करने के लिये प्रधानमंत्री जी के प्राणों को संकट मे डालना राष्ट्र के संवैधानिक ढांचे एवं राष्ट्र की संप्रभुता पर आघात‌ है , पंजाब सरकार और कांग्रेस पार्टी को इसकी भारी कीमत चुकानी पड़ेगी।  प्रधानमंत्री जी के दीर्घायु एवं कांग्रेस पार्टी की सद्बुद्धि के लिये स्थानीय दिव्यांग जनो ने सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ताओं के  साथ शिवधाम मंदिर‌ परिसर मे हवन अनुष्ठान सम्पन्न किया।

        कार्यक्रम मे मुख्य रूप से जिला उपाध्यक्ष सुंदर लाल शाह, सरोज सिंह, जिला मीडिया प्रभारी योगेन्द्र श्रीवास्तव, जिला मंत्री प्रवेंद्र धर द्विवेदी, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष सीमा जायसवाल, पिछड़ा वर्ग मोर्चा जिलाध्यक्ष कमलेश वैश्य, मंडल अध्यक्ष गोरबी शारदा शर्मा, बैढ़न विक्रम सिंह, युवा मोर्चे के अम्बेश द्विवेदी, अशोक पाठक, शुभेन्द्र प्रताप

सिंह,धरम वर्मा,शिवेश द्विवेदी,राजू गुप्ता, ज्योति शंकर पाण्डेय,संजू शाहवाल,अमित सिंह चौहान, आदित्य वर्मा,शुभम सिंह, तथा सैकड़ों अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।