हंगर प्रोग्राम के तहत खिचड़ी वितरण सम्पन्न
काल चिंतन कार्यालय
वैढ़न,सिंगरौली। लायंस क्लब बैढ़न सिटी द्वारा नए वर्ष के प्रथम दिन 01 जनवरी 2022 को अम्बेडकर चौक पर 12 बजे से 02 बजे तक हंगर प्रोग्राम के तहत खिचड़ी वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें लगभग 600 व्यक्तियों को स्वादिष्ट खिचड़ी वितरण किया गया। लायंस क्लब द्वारा यह हंगर प्रोग्राम जारी रहेगा।
लायंस क्लब द्वारा आयोजित खिचड़ी वितरण कार्यक्रम में मुख्य रूप से अध्यक्ष लायन ऋषभ अग्रवाल,कोषाध्यक्ष कामतानाथ केसरवानी,डिप्टी डिस्ट्रिक्ट गवर्नर एमजेएफ एसडी सिंह,एम्बेसडर टू गवर्नर लायन सजन अग्रवाल,मेम्बरशिप हेड लायन विकास गोयनका,हंगर फर्स्ट हेड लायन बृजेश सोनी डब्बू,लायन प्रदीप अग्रवाल,लायन अशोक गुप्ता,लायन विनम्र सिंह परिहार,लायन वीरेंद्र गुप्ता,लायन जनसंपर्क विवेक कुमार त्रिपाठी उपस्थित रहे।