जाम से निजात दिलाने के लिए मोरवा निरीक्षक ने वाहन चालकों को लगायी फटकार, वाहनों पर हुयी कार्यवाही
काल चिंतन कार्यालय वैढ़न,सिंगरौली। खस्ताहाल एनएच मार्ग पर आए दिन लग रहे जाम से राहगीरों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कई घंटों तक वाहन के पहिए इन मार्गों पर थमे दिखते हैं। बीते दिन हुई बरसात के बाद से स्थिति और दयनीय हो गई है। सिंगरौली गोरबी मार्ग के बीच में एनएच निर्माण के लिए आई नई संविदाकार कंपनी तिरुपति बिल्डकॉन द्वारा सड़क को खोदकर छोड़ दिया गया। रही सही कसर लापरवाह कोल वाहन चालक पूरा कर रहे हैं, जिनको द्वारा कहीं भी अनियंत्रित गाड़ी खड़ाकर दी जाती है। जिससे जाम की स्थिति निर्मित हो जाती है। और अंतत: पुलिस को सारे काम छोड़ जाम से निजात दिलाने के लिए आना पड़ता है। बीते 2 दिनों से आलम यह है कि सिंगरौली गोरबी मार्ग पर चलना दुश्वार हो गया है। इन कारणों से अब मोरवा निरीक्षक मनीष त्रिपाठी ने स्वयं मोर्चा संभाला और दुपहिया वाहन पर निकल पड़े मुख्य मार्गों का जायजा लेने। जहां उन्होंने सिंगरौली गोरबी मार्ग एवं सिंगरौली जयंत मार्ग पर अनियंत्रित खड़े वाहनों को देख चालकों को फटकार लगाई एवं कोल वाहन क्रमांक यूपी 64 टी 8892 के चालक जवाहरलाल पिता हरिदास उम्र 22 वर्ष निवासी जिमिंदरा थाना चोपन जिला सोनभद्र को नशे की हालत में ड्राइविंग करते गिरफ्तार किया। वही कोल वाहन को थाने में खड़ा कराकर कार्यवाही की है। तत्ससंबंध में मोरवा थाना प्रभारी श्री त्रिपाठी ने बताया कि कोयला परिवहन में लगे हैवी वाहनों के चालक शराब पीकर अनियंत्रित गति से ड्राविंग करने से जहां सड़क दुर्घटना की आशंका बनी रहती है तो वहीं आए दिन बेतरतीब तरीके से वाहनों को सड़को पर खड़ा कर गायब हो जाने से जाम की स्थिति भी निर्मित होती है। टी आई श्री त्रिपाठी के अनुसार क्षेत्र में होने वाली सड़क दुर्घटनाओं में प्रमुख कारण शराब की वजह से अनियंत्रित ड्राइविंग करना रहा है सो ऐसे चालको के विरुद्ध कार्रवाई नितांत आवश्यक है।