बूथ विस्तारक योजना के तहत चितरंगी में किया गया बूथ समिति का सत्यापन



काल चिंतन कार्यालय

वैढ़न,सिंगरौली। कुशा भाऊ ठाकरे जन्म शताब्दी वर्ष पर संगठन पर्व के तहत आयोजित बीजेपी एमपी बूथ विस्तारक योजना के दूसरे दिन सिंगरौली जिले के चितरंगी 79 विधानसभा के बूथ क्रमांक 47,48और 49 पर बूथ विस्तारक अभिषेक पाण्डेय द्वारा बूथ समिति के सत्यापन का कार्य किया जा रहा है। इस दौरान सहयोगी के रूप में सुदर्शन पाण्डेय उपस्थित रहे। 

उक्त कार्य के निरीक्षण तथा मार्गदर्शन के लिए  भाजपा के मध्य प्रदेश के उपाध्यक्ष कांत देव सिंह और चितरंगी के विधायक अमर सिंह जिलाउपाध्यक्ष रविन्द्र सिंह, राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य श्रीमती राधा सिंह, आदित्य प्रताप सिंह, प्रभात कुमार सिंह, राजेश प्रताप सिंह, धनेश गुप्ता, सत्यनारायण मिश्रा, युवामोर्चा जिलामंत्री अमित सिंह सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।