हर्षोल्लास पूर्वक जिले भर में मनाया गया ७३वां गणतंत्र दिवस









मुख्य समारोह में कलेक्टर ने ध्वजारोहण कर ली परेड की सलामी,आन-बान शान से लहराया तिरंगा

काल चिंतन कार्यालय

वैढ़न,सिंगरौली। गणतंत्र दिवस 26 जनवरी के पावन पर्व पर  जिला मुख्यालय पर आयोजित गरिमामय समारोह में कलेक्टर श्री राजीव रंजन मीना  ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली। इसके पश्चात मुख्य अतिथि ने  मुख्यमंत्री जी का प्रदेश के जनता के नाम भेजे गए संदेश का वाचन किया। तथा् प्रगति के प्रतीक गुब्बारो को मुक्त आकाश में छोड़ा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कलेक्टर श्री मीना ने राजमाता चूनकुमारी स्टेडियम में आयोजित मुख्य समारोह में खुली जीप से परेड़ का निरीक्षण किया। उनके साथ पुलिस अधीक्षक श्री बीरेन्द कुमार सिंह साथ मौजूद थे। समारोह में रंक्षित निरीक्षक आशीष तिवारी के नेतृत्व में विशेष सशस्त्र बल, जिला पुलिस बल प्रथम एवं द्वितीय, नगर सेना,ने आकर्षक मार्च पास्ट किया गया। गणतंत्र दिवस अमर रहे के नारो के बीच हर्ष फायर किया गया। कलेक्टर श्री मीना ने परेड कमाण्डरों से परिचय प्राप्त किया। समारोह के दौरान 9 विभागो के द्वारा विकास पर आधारित झाकियो के माध्यम से राज्य शासन द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को प्रदर्शित किया गया।

परेड में इन्हे मिला प्रथम स्थान

गणतंत्र दिवस समारोह में आयोजित परेड सीनियर में प्रथम स्थान जिला पुलिस बल सिंगरौली द्वितीय को मिला वही द्वितीय स्थान जिला पुलिस बल सिंगरौली प्रथम तथा तीसरा स्थान सषस्त्र बल जिला सिंगरौली को प्राप्त हुआ। वही झाकी मे प्रथम स्थान जिला पंचायत सिंगरौली को प्राप्त हुआ द्वितीय स्थान मध्यप्रदेश डे राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन को तथा तीसरा स्थान नगर पालिक निगम सिंगरौली को प्राप्त हुआ।

उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी कर्मचारी हुये पुरूस्कृत

गणतंत्र दिवस के अवसर पर उतकृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियो कर्मचारियो को मुख्य अतिथि सहित सम्मानित जन प्रतिनिधियो के द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। 

गणतंत्र दिवस के गरिमामय समारोह में इनकी रही उपस्थित


इस अवसर पर जिला संत्र न्यायधीस श्रीमती सुरभि मिश्रा,एडीजे भारतदीप चौरसिया, तेज प्रताप सिंह, अभिषेक कुमार, के.पी सिंह, सुधीर सिंह, जे.एस श्रीवास्तव, ए.एन जोषी, विधायक सिंगरौली राम लल्लू बैस, देवसर विधान सभा के विधायक सुभाष रामचरित बर्मा, कलेक्टर की धर्मपत्नी श्रीमती भावना मीना, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी साकेत मालवीय, मुख्य कार्यपालन अधिकारी धर्मपत्नी श्रीमती प्रतिमा मालवीय, अपर कलेक्टर डी.पी बर्मन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल सोनकर,संयुक्त कलेक्टर बी.पी पाण्डे, एसडीएम ऋषि पवार,आयुक्त नगर निगम आर.पी सिंह, सीएसपी देवेश पाठक, एसडीओपी मोरवा राजीव पाठक सहित जिलाधिकारी, थाना प्रभारी एवं अधिवक्ता गण, आम नागरिकगण उपस्थित रहे।

कलेक्टर ने किया कलेक्ट्रेट कार्यालय में ध्वजारोहण

सिंगरौली। कलेक्टर राजीव रंजन मीना ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर कलेक्टर कार्यालय में ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर अपर कलेक्टर  डी.पी बर्मनÓ संयुक्त कलेक्टर बीपी. पाण्डेय, खनिज अधिकारी ए.के राय, महिला बाल विकास अधिकारी राजेश गुप्ता, लोक सेवा प्रबंधक रमेश पटेल, खाद्य अधिकारी सहित  सहित कलेक्टर कार्यालय के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।